A Very Royal Scandal OTT: रईस राजघराने का रोमांचक ड्रामा, ओटीटी पर कहां रिलीज हुई ये सीरीज?
A Very Royal Scandal OTT Release हॉलीवुड वेब सीरीज को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट रहती है और अब ये अधिक बढ़ने वाली है जब उनको पता लगेगा की रईस फैमिली के रोमांचक ड्रामा वाली वेब सीरीज ए वेरी रॉयल स्कैंडल ओटीटी पर आ गई है। ऐसे में आई जानते हैं कि एमिली मैटलिस स्टारर ये सीरीज किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। A Very Royal Scandal OTT Streaming: आज के दौर पर एक सीरीज या मूवी को दो अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का ट्रेंड सा बन गया है। कुछ समय पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइ वीडियो (Prime Video) पर एक रईस ब्रिटिश फैमिली से संबंधित रोमांचक ड्रामा वेब सीरीज ए वेरी रॉयल स्कैंडल को रिलीज किया गया था। हॉलीवुड सुपरस्टार रुथ विल्सन (Ruth Wilson) और एमिली मैटलिसी की इस सीरीज ने काफी वाहवाही लूटी।
अब इस सीरीज को एक और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि ये ऐतिहासिक फैमिली ड्रामा सीरीज आपको कहां देखने को मिलेगी।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आई ए वेरी रॉय स्कैंडल
प्राइम वीडियो पर इंग्लिश फिल्मों के जाने-माने डायरेक्टर जूलियन जेराल्ड ने ए वेरी रॉयल स्कैंडल ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। इससे पहले जूलियन साल 2008 में ए रॉयल नाइट आउट जैसी शानदार फिल्म भी बना चुके हैं। प्राइम वीडियो के बाद अब इस सीरीज को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज किया गया है, जिसे अब आप घर बैठे आसानी से देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Avatar 3: कैसी होगी पेंडोरा की दुनिया, सामने आई पहली झलक, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा
गौर किया जाए ए वेरी रॉयल स्कैंडल की तरफ तो इस ब्रिटिश ऐतिहासिक ड्रामा सीरीज की कहानी एक फैमिली इंटरव्यू के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसके बाद नए विवादों का जन्म होता है और इस रईस फैमिली में उथल-पुथल मच जाती है। एक जर्नलिस्ट के करियर के लिए ये रॉयल फैमिली का इंटरव्यू इस कदर टर्निंग प्वाइंट साबित होता है, उसकी शानदार कहानी आपको इस वेब सीरीज में साफ-साफ देखने को मिलेगी।
बता दें कि प्राइम वीडियो के बैनर तले ए वेरी रॉयल स्कैंडल को सोनी लिव पर स्ट्रीम किया गया है। एमिली मैटलिसी और रुथ विल्सन के अलावा माइकल सीन ने भी अहम भूमिका को अदा किया है। ब्रिटिश राजघराने की विवादित स्टोरी ने हर किसी को इंप्रेस किया है।
आईएमडीबी से मिली इतनी रेटिंग
किसी फिल्म या वेब सीरीज के लिए उसकी आईएमडीबी रेटिंग हमेशा से प्लस प्वाइंट साबित होती है। जो दर्शकों में उस सीरीज को देखने के लिए उत्सुकता पैदा करती है।
ए वेरी रॉयल स्कैंडल के मामले में ये एक दम फिट बैठता है कि क्योंकि इस हॉलीवुड वेब सीरीज को 10 में से 7.2 की आईएमडीबी (IMDB) रेटिंग हासिल है, जो ये बताने के लिए काफी है कि निर्देशक जूलियन जेराल्ड की ये वेब सीरीज एक प्रोपर एंटरटेनमेंट पैकेज है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।