Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Networker Teaser: एमएलएम की दुनिया में महत्वाकांक्षा और संघर्ष की दमदार कहानी, दिल छू लेंगे किरदार

    नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा व्यवसाय मॉडल है जिसमें लोग अपने व्यक्तिगत नेटवर्क का इस्तेमाल करके उत्पाद या सेवाएं बेचते हैं। बीते दिनों आपने इसके कई सारे मीम्स सोशल मीडिया पर देखे होंगे। अब इस कहानी को थीम लेकर गुटरगूं एंटरटेनमेंट एक फिल्म लेकर आ रहा है जिसका नाम है The Networker। हाल ही में इसका टीजर रिलीज किया गया है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 05 Apr 2025 07:04 PM (IST)
    Hero Image
    द नेटवर्कर का टीजर हुआ रिलीज (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मल्टी-लेवल मार्केटिंग (MLM) की जटिल और रोमांचक दुनिया में उतरने के लिए तैयार हो जाइए। गुटरगूं एंटरटेनमेंट ने "द नेटवर्कर" (The Networker Teaser) का टीजर रिलीज कर दिया है। यह एक ऐसी सिनेमाई कहानी लेकर आ रहा है जो इस अक्सर गलत समझे जाने वाले उद्योग के भावनात्मक उतार-चढ़ाव को सामने लाती है। इसका ध्यान आकर्षित करने वाला नेरेटिव आपके दिल को छू लेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर

    विकास कुमार विश्वकर्मा द्वारा निर्देशित और विकास मलिक व शरद मलिक द्वारा निर्मित, "द नेटवर्कर" में एक दमदार कलाकारों की टोली है। इसमें विक्रम कोचर, विंध्य तिवारी, अतुल श्रीवास्तव, वेदिका भंडारी, बृजेन्द्र काला, पंचायत वाले दुर्गेश कुमार, इश्तियाक खान और ऋषभ पाठक नजर आएंगे। ये सभी कलाकार MLM की दुनिया में उलझे लोगों के मानसिक और आर्थिक संघर्षों को बखूबी पर्दे पर उतारते हैं।

    यह भी पढ़ें: Abir Gulaal teaser Out: फवाद खान पर चढ़ा इश्क का बुखार, ट्रैफिक में गाड़ी रोककर बॉलीवुड हसीना के लिए गाया गाना

    क्या होगी द नेटवर्कर की कहानी?

    "द नेटवर्कर" एक भावनात्मक और गहराई से भरी कहानी है, जो इंसानी जज़्बे, महत्वाकांक्षा और विश्वास की परतों को खोलती है। यह फिल्म दिखाती है कि कैसे आर्थिक स्वतंत्रता की तलाश में MLM की राह पकड़ने वाले लोगों को रिश्तों और जीवन की जटिलताओं से दो-चार होना पड़ता है। इसके गहरे किरदार और दमदार कहानी के चलते यह फिल्म उन सभी लोगों से जुड़ाव बनाएगी, जिन्होंने MLM को नजदीक से देखा या उससे जुड़ा कोई सफर तय किया हो।

    "द नेटवर्कर" को GUTARGOO ENTERTAINMENT ने प्रोड्यूस किया है और NAVRITU FILMS के सहयोग से बनाया गया है। लेखक और निर्देशक विकास कुमार विश्वकर्मा की कहानी कहने की कला इस फिल्म की जान है।

    आमिर खान की बहन भी आएंगी नजर

    फिल्म में जिस तरह से कलाकारों को लिया गया है उससे इस बात से तो इनकार नहीं किया जा सकता कि कहानी के साथ-साथ एक्टिंग भई बेहद दिलचस्प होने वाली है। फिल्म में आपको आमिर खान की बहन निखत खान भी नजर आएंगी। निखत इससे पहले शाह रुख खान की पठान में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा बृजेंद्र काला और विक्रम कोचर जैसे मंझे हुए कलाकार इसमें चार-चांद लगाते नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: Raid 2 Teaser: अमय पाठक के रचे चक्रव्यूह से कैसे बचेंगे दादा भाई? Ajay Devgn की रेड 2 का आ गया धांसू टीजर