Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mission Raniganj: 'क्लॉस्ट्रोफोबिया की पीड़ा से गुजरा हूं...', रवि किशन ने साझा किया शूटिंग एक्सपीरियंस

    एक्टर रवि किशन ने फिल्म की शूटिंग के दौरान के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि सांस घुटने की पीड़ा से मैं गुजरा हूं। मौत को करीब से देखा कैसे एक खदान कर्मी इसका एहसास करता होगा यह उन खदान मजदूरों की कहानी है जो जमीन के अंदर से हमारे जरूरत की चीजें लाते हैं। वहीं फिल्म के एक अन्य किरदार पवन मल्होत्रा ​​ने फिल्म को बेहतरीन बताया।

    By AgencyEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sat, 30 Sep 2023 05:00 AM (IST)
    Hero Image
    रवि किशन ने साझा किया मिशन रानीगंज का शूटिंग एक्सपीरियंस (फाइल फोटो)

    एजेंसी, मुंबईः अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) ने अपनी आगामी फिल्म 'मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू' (Mission Raniganj) को लेकर खुलकर बात की। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान महसूस किए अपने एक्सपीरियंस को साझा किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवि किशन ने कहा-

    इतनी कालिख जीवन में कभी नहीं लगी थी। इतनी धूल, मिट्टी, नाक-कान से दो-तीन दिन तक कालापन निकलता रहा। क्लॉस्ट्रोफोबिया... सांस घुटने की पीड़ा से मैं गुजरा हूं। मौत को करीब से देखा, कैसे एक खदान कर्मी इसका एहसास करता होगा...यह उन खदान मजदूरों की कहानी है जो जमीन के अंदर से हमारे जरूरत की चीजें लाते हैं। ये उन खदान श्रमिकों की कहानी है जो 1989 में जमीन के अंदर दब गए थे और लोगों को लगता था कि वो मर जाएंगे...

    #WATCH | Mumbai: On his experience shooting his upcoming film ‘Mission Raniganj’, actor Ravi Kishan says, "...I experienced claustrophobia while shooting the film...This is the story of those miners who go underground and bring diamonds, coal and various other precious resources… pic.twitter.com/vHozlq7BWi

    — ANI (@ANI) September 29, 2023

    यह भी पढ़ेंः Mission Raniganj Trailer: 'मिशन रानीगंज' का ट्रेलर जारी, 1989 के कोयला हादसा का खौफनाक मंजर देख कांप जाएगी रूह

    पवन मल्होत्रा ​​ने भी की तारीफ

    वहीं फिल्म के एक अन्य किरदार एक्टर पवन मल्होत्रा ​​ने फिल्म की कहानी को बेहतरीन बताते हुए कलाकारों की तारीफ की।