Mission Raniganj Trailer: 'मिशन रानीगंज' का ट्रेलर जारी, 1989 के कोयला हादसा का खौफनाक मंजर देख कांप जाएगी रूह
Mission Raniganj Trailer OUT मोस्ट अवेटेड फिल्म मिशन रानीगंज का ट्रेलर फाइनली जारी कर दिया गया है। जब से फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था तब से इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। मूवी का एक-एक मंजर आपको हिलाकर रख देगा। अक्षय कुमार ने भी जसवंत सिंह गिल का किरदार बड़े उम्दा तरीके से निभाया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Mission Raniganj Trailer Release: अक्षय कुमार स्टारर 'मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के शानदार टीजर के बाद फैंस की नजरें ट्रेलर पर थीं। अब मेकर्स ने 'मिशन रानीगंज' का धमाकेदार ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे देख पक्का आपकी रोंगटे खड़ी हो जाएंगी।
जारी हुआ मिशन रानीगंज का ट्रेलर
टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी 'मिशन रानीगंज' का ट्रेलर 25 सितंबर को जारी किया गया। ट्रेलर की शुरुआत ही एक बड़े धमाके से होता है। खदान में काम कर रहे लोगों के लिए जिंदगी मुसीबत में पड़ जाती है। तब मसीहा बनकर एंट्री मारते हैं अक्षय कुमार, जो फिल्म में रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभा रहे हैं।
Sardar Jaswant Singh Gill ji, eh trailer twahdi yaad vich twahdi bahaduri nu samarpit hai. 🙏 In your memory, saluting your courage. Rab rakha. #MissionRaniganjTrailer out now: https://t.co/0JzSfW57F4#MissionRaniganj in cinemas on 6th October. pic.twitter.com/NE4hx6uWA1
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 25, 2023
जब हर कोई ये मान लेता है कि मजदूर मर चुके हैं, तब अक्षय कुमार ये ठान लेते हैं कि वह रेस्क्यू करेंगे और मजदूरों को बचाएंगे। जमीन के अंदर तड़पते मजदूर जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं और मदद की गुहार लगा रहे हैं। तभी अक्षय कुमार एक रियल लाइफ हीरो बनकर उन्हें बचाने के लिए रिस्क लेते हैं और सॉलिड प्लान बनाते हैं।
यह भी पढ़ें- Tiger 3: खत्म हुआ फैंस का इंतजार, इस दिन होगा 'टाइगर 3' का धमाकेदार आगाज
सच्ची घटना पर आधारित है मिशन रानीगंज
34 साल पहले नवंबर 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज के कोयला खदान में एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। ये अब तक का सबसे खतरनाक कोयला हादसा था। इस हादसे में अमृतसर के इंजीनियर जसवंत सिंह गिल ने अकेले 65 लोगों को मौत के मुंह से बाहर निकाला था। 'मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू' इसी हादसे की कहानी बयां करती है।
मिशन रानीगंज की स्टार कास्ट
स्टार कास्ट की बात करें तो अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra), कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, राजेश शर्मा और विरेंद्र सक्सेना जैसे सितारे अहम किरदार में हैं।
कब रिलीज होगी मिशन रानीगंज?
'मिशन रानीगंज' 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म 'मिशन रानीगंज' का निर्माण विशू भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर ने मिलकर किया है।
यह भी पढ़ें- Raghav- Parineeti Wedding: विदाई पर फूट-फूटकर रोईं परिणीति चोपड़ा, प्रियंका भी सोशल मीडिया पर हुईं भावुक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।