Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा खान का 76 की उम्र में निधन, शव एक हफ्ते बाद घर से हुआ बरामद

    पाकिस्तानी टेलीविजन शो में अपने यादगार रोल्स के लिए मशहूर पाकिस्तानी अदाकारा आयशा खान का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है। आयशा खान की मौत होना पाकिस्तानी सिनेमा के लिए बड़ा झटका है। एक्ट्रेस ने कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का जादू दिखाया था। 

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 21 Jun 2025 01:18 PM (IST)
    Hero Image

    पाकिस्तानी एक्ट्रेस की घर पर मिली लाश

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ayesha Khan Passed Away: पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री आयशा खान का कराची में उनके घर में निधन हो गया। 76 साल की आयशा का शव 19 जून 2025 को उनके फ्लैट में सड़ चुकी अवस्था में मिला, जिससे उनके प्रशंसकों और मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई। आखिर क्या थी उनकी मौत की वजह और उनके जीवन की आखिरी कहानी? आइए, जानते हैं इस दुखद घटना की पूरी जानकारी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में अकेले मिला अभिनेत्री का शव

    आयशा खान का शव कराची के गुलशन-ए-इकबाल इलाके में उनके फ्लैट में पाया गया। पुलिस के मुताबिक, पड़ोसियों को फ्लैट से बदबू आने की शिकायत के बाद पुलिस को सूचना दी गई। जांच में पता चला कि आयशा की मौत करीब एक हफ्ते पहले, यानी 13 जून 2025 को हो चुकी थी। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर ले जाया गया, लेकिन उनके बेटे के विदेश से आने तक पोस्टमॉर्टम रोक दिया गया। फिलहाल, उनका शव एधी फाउंडेशन के शवगृह में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि संभवतः आयशा बाथरूम से निकलते समय गिर गईं और उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई।

    ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय के टक्कर की थी अभिनेत्री, 600 करोड़ को कहा ना, इंडस्ट्री छोड़ी मगर आज भी होती है चर्चा

    आयशा खान का शानदार करियर

    22 नवंबर 1948 को जन्मीं आयशा खान पाकिस्तान टेलीविजन (PTV) के स्वर्णिम युग की जानी-मानी अभिनेत्री थीं। उन्होंने ‘अफशान’, ‘आरूसा’, ‘फैमिली 93’, ‘मेहंदी’, ‘नकाब जैन’, ‘भरोसा प्यार तेरा’ और ‘बिसात-ए-दिल’ जैसे मशहूर ड्रामों में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता। वह मशहूर अभिनेत्री खालिदा रियासत की बड़ी बहन थीं और उनके पिता रियासत-उल्लाह खान कराची पुलिस के पूर्व सुपरिंटेंडेंट थे। आयशा ने कुछ फिल्मों में भी काम किया, जिनमें ‘मुस्कान’ (2011), ‘फातिमा’ (2012) और भारत की फिल्म ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ शामिल हैं।

    रिपोर्ट्स के अनुसार, आयशा ने शोबिज से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था और वह अपने आखिरी दिनों में अकेले रह रही थीं। उनकी सामाजिक जिंदगी बहुत सीमित थी और वह स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं। उनके बच्चे कराची में नहीं रहते थे, जिसके कारण उनकी मृत्यु का पता एक हफ्ते तक नहीं चल सका।

    मनोरंजन जगत में शोक की लहर

    आयशा खान के निधन की खबर से पाकिस्तान और भारत के मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। अभिनेता आदनान सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “आयशा जी सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं, बल्कि एक माहौल थीं। उनकी कमी हमेशा महसूस होगी।” अभिनेत्री अनुशे अब्बासी ने इसे “दुखद” बताया, जबकि अभिनेता खालिद अनम ने उन्हें “पाकिस्तानी ड्रामे की लीजेंड” कहकर श्रद्धांजलि दी। हम टीवी ने भी उनके निधन पर शोक जताया और कहा कि वह हमेशा याद रहेंगी।

    ये भी पढ़ें- एमी अवॉर्ड विनर दिग्गज अभिनेत्री Loretta Swit का 87 साल की उम्र में निधन, टीवी शोज के जरिए मिली थी पहचान