यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों बीवियों के बीच हुआ ‘झगड़ा’, कृतिका ने पायल पर निकाली भड़ास, जानिए वजह
Payal-Kritika Malik Video यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक के बीच यूं तो बहुत प्यार है लेकिन लेटेस्ट वीडियो में दोनों को झगड़ते हुए देखा गया। जानिए दोनों के बीच लड़ाई क्यों हुई।

नई दिल्ली, जेएनएन। Armaan Malik Wives Payal Kritika Fight: यूट्यूब की दुनिया का जाना-माना नाम बन चुके अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। अरमान से ज्यादा लोगों को उनकी दोनों पत्नियां कृतिका मलिक (Kritika Malik) और पायल मलिक (Payal Malik) की बॉन्डिंग पसंद आती है।
अरमान की दोनों बीवियों के बीच हुई लड़ाई
अक्सर ‘सौतन’ के बीच तकरार देखी जाती है, लेकिन कृतिका और पायल का रिश्ता बहुत गहरा और खूबसूरत है। उनके बीच का प्यार देख हर कोई उनके बॉन्ड की तारीफ करता है। हालांकि, लेटेस्ट वीडियो में दोनों के बीच बहस हो गई। इसमें दोनों किसी बात पर लड़ते हुए दिखाई दीं।
क्यों आपस में भिड़ीं पायल-कृतिका?
दरअसल, हुआ यूं कि पायल और कृतिका के तीनों न्यू बॉर्न बेबीज की वजह से उनकी नींद में खलल पड़ रहा है। दोनों की नींद पूरी नहीं हो पा रही है। पायल तो जैसे-तैसे अपनी नींद पूरी करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन कृतिका कहती हैं कि वह सो नहीं पा रही हैं। इस वीडियो में कृतिका शिकायत करती हैं कि पायल तो अपनी नींद पूरी कर लेती हैं, लेकिन वह सो नहीं पाती हैं।
Kritika Malik Photo- YouTube Screenshot/Armaan Malik
कृतिका का ‘सौतन’ पर फूटा गुस्सा
अरमान मलिक के यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए ताजा वीडियो में कृतिका मलिक ने कहा, “मेरे सर में बहुत दर्द हो रहा है। पायल का ठीक है, वो अपनी नींद पूरी कर लेती है। मैं एक घंटे से बोल रही हूं कि मुझे नींद आ रही है, तू देख ले, लेकिन नहीं।” इसके बाद कृतिका, पायल से शिकायत करती हैं कि वह सो चुकी हैं, लेकिन वह एक मिनट भी नहीं सोई हैं।
पायल उन्हें सोने के लिए कहती हैं तो कृतिका गुस्से में कहती हैं कि वह बहुत शोर कर रही हैं। कृतिका चिढ़ जाती हैं। वह कहती हैं, “ऐसा थोड़े ही होता है, कभी भी बोलो सो जाओ। मैं भी तो इंसान हूं। मेरा सिर दर्द हो रहा है।”
पायल ने जब उनसे कहा कि वह कैमरे के सामने ये सब क्यों कह रही हैं तो कृतिका कहती हैं कि उन्हें भी ये सब पता चलना चाहिए। आखिरकार दोनों में थोड़ी बहस होती है और फिर वह दोनों शांत हो जाती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।