Armaan Malik: खत्म हुआ फैंस का इंतजार, यूट्यूबर अरमान और पायल मलिक ने दिखाया जुड़वा बच्चों का चेहरा
Armaan Malik यूट्यूबर अरमान मलिक दो शादियों और दोनों पत्नियों के साथ एक ही छत के नीचे रहने को लेकर सुर्खियों में आए थे। हाल ही में इस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की पहली पत्नी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया जिनका चेहरा कपल ने दिखा दिया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक पिछले ही दिनों जुड़वा बच्चों के पिता बने। जहां उनकी दूसरी पत्नी कृतिका ने अप्रैल के महीने में एक बेटे को जन्म दिया, तो वहीं उनकी पहली पत्नी पायल ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया।
अरमान और पायल ने किया बच्चों का फेस रिवील
जबसे इनके घर जुड़वा बच्चों की किलकारी गूंजी है, तब से ही फैंस इन के बच्चों को देखने के लिए बेताब थे। फैंस का यह इंतजार खत्म हुआ। अरमान और पायल ने अपने बच्चों (तूबा) और (अयान) का चेहरा सोशल मीडिया पर दिखा दिया है।
छठी के दिन दिखाई बच्चों की झलक
अरमान के लेटेस्ट व्लॉग में बच्चों का फेस रिवील किया गया है। यह व्लॉग उन्होंने बच्चों की छठी के दिन फैंस के साथ शेयर किया, लेकिन इसे शूट उनके जन्म के दिन किया गया था। इस वीडियो में अरमान और कृतिका बच्चों से बातें करते नजर आ रहे हैं, और ऑडियंस को उनका दीदार करवा रहे हैं। पायल और अरमान के इस खूबसूरत लम्हे को कृतिका मलिक भी खूब एंजॉय करती नजर आईं।
चार बच्चों के पिता बने अरमान
बता दें कि कृतिका ने अप्रैल के महीने में जैद नाम के बेटे को जन्म दिया था। कुछ दिन बाद पायल ने भी इसी महीने एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया, जबकि अरमान से उनका पहले से ही चिरायू नाम का एक और बेटा है। तीन बेटों के बीच एक बेटी के जन्म लेने से अरमान, कृतिका और पायल की खुशी सातवें आसमान पर है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों बच्चों के जन्म के बाद पायल को एक बार फिर अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनकी तबीयत कुछ खराब थी। वहीं, सोमवार को अरमान मलिक ने एक व्लॉग शेयर कर बताया था कि ट्विंस में से एक को पीलिया हो गया है, जिस कारण पायल की टेंशन के मारे हालत खराब है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।