Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanjay Gandhi: पाई-पाई का मोहताज हुआ YRKKH का ये एक्टर, कहा- जिंदा रहने के लिए पैसों की जरूरत

    Updated: Wed, 12 Jun 2024 02:05 PM (IST)

    टीवी की दुनिया में ये रिश्ता क्या कहलाता है पॉपुलर शो रहा है। इस सीरियल का लगभग हर किरदार फेमस हुआ। राजन शाही के इस शो में संजय गांधी ने भी काम किया था। शो में उनका ट्रैक खत्म होने के बाद उन्होंने दूसरे प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया था लेकिन लंबे समय से शोबिज में होने के बावजूद वह आज आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।

    Hero Image
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्टर संजय गांधी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। चकाचौंध से भरी एक्टिंग की दुनिया में कौन कब स्टार बन जाए, कोई नहीं कह सकता। कहा जाता है कि इस फील्ड में स्टेबिलिटी की कमी है। कब कोई सितारा अर्श से फर्श पर आ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। फिल्म इंडस्ट्री की तरह ही टीवी जगत के सितारों पर भी ये बात लागू होती है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काम कर चुके एक्टर संजय गांधी आजकल कुछ ऐसी ही स्थिति से रुबरू हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुश्किल दौर से गुजर रहे संजय गांधी

    प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) के शो में संजय गांधी ने 'दादा जी' का रोल प्ले किया था। इस सीरियल से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली। बाकी स्टार्स की तरह ही संजय गांधी (Sanjay Gandhi) भी घर-घर में जाना-पहचाना नाम बन गए थे। उनके हालिया काम की बात करें तो फैंस ने उन्हें हिबा नवाब और क्रुशाल आहूजा स्टारर 'झनक' में देखा था। एक्टर ने अब खुलासा किया है कि वह मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।

    पैसों की तंगी झेल रहे संजय गांधी

    संजय गांधी ने ईटाइम्स से बातचीत में बताया कि एक एक्टर की लाइफ असल में कैसी होती है। लंबे समय तक शोबिज का हिस्सा बने रहने के बावजूद संजय गांधी के पास किराया देने तक के पैसे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब तक एक्टर्स काम कर रहे होते हैं तो सब कुछ अच्छा होता है, लेकिन काम नहीं होने पर परेशानी का सामना करना होता है। 

    'झनक में 20 दिन बाद नहीं दिया काम'

    संजय गांधी ने बताया, ''जब मैं झनक में शामिल हुआ तो मुझे 20 दिन के काम को कहा गया था, उसके बाद मुझे बताया गया कि एक ब्रेक होगा और आपको वापस बुलाया जाएगा। 9 महीने बीत गए, मुझे ना तो वापस बुलाया गया और ना इसकी कोई जानकारी दी गई। मैं अपने ट्रैक के फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं। मई के बाद से मैंने उनसे नहीं सुना है। अगर उन्हें मेरी जरूरत नहीं थी तो मुझे बता सकते थे। इसके बदले मैं कोई दूसरा प्रोजेक्ट कर सकता था।''

    यह भी पढ़ें: Kevin Spacey: यौन शोषण के मुकदमे लड़ते-लड़ते कंगाल हो गया ये एक्टर, बेचना पड़ गया घर