Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो का नया प्रोमो जारी, अभिरा-अरमान की लाइफ में आएंगे ट्विस्ट

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 02:05 PM (IST)

    Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo स्टार प्लस के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया प्रोमो जारी हो चुका है। इस वीडियो में नई स्टार कास्ट शो की विरासत को आगे बढ़ाती हुई नजर आ रही है।

    Hero Image
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' प्रोमो वीडियो (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo: स्टार प्लस का फेमस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' आज भी लोगों के पसंदीदा टीवी शो में से एक है। इस शो में अभी हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं, जो कुछ ही दिन में इसे अलविदा कहने वाले हैं। इसके बाद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी की एंट्री होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी स्टार प्लस के इस फेमस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की विरासत को आगे बढ़ाते हुए दिखाई देने वाले हैं। अब हाल ही में इस शो का एक नया प्रोमो देखने को मिला है।

    यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की नई कास्ट का मेकर्स ने दिखाया चेहरा, अक्षरा-अभिमन्यु की जगह नजर आएंगे ये सितारे

    अभिरा के सामने आएंगी मुश्किलें

    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में समृद्धि शुक्ला अक्षरा की बेटी अभिरा का किरदार निभाने वाली हैं। वहीं, शहजादा धामी अरमान के किरदार में नजर आएंगे। प्रोमो में देखा जा सकता है कि समृद्धि शुक्ला, शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को अभिरा, अरमान और रूही के किरदार में दिखाया गया है। इसके बाद अभिरा और अरमान के लाइफ में ऐसा मोड़ आता है, जहां दोनों की शादी हो जाती है, लेकिन उनके परिवार वाले उनकी शादी को स्वीकार नहीं करते हैं। इसके बाद हर किसी की लाइफ बदल जाती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by StarPlus (@starplus)

    समृद्धि शुक्ला ने अपने किरदार को लेकर किया खुलासा

    स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा का किरदार निभाने वाली समृद्धि शुक्ला ने बताया कि 'अभिरा और अरमान व्यक्तित्व के मामले में एक दूसरे से काफी अलग हैं। एक तरफ अभिरा जहां स्वतंत्र लड़की है। वहीं, अरमान की अपने करियर को लेकर अलग योजनाएं हैं'।

    अभिरा और अरमान की लाइफ में आने वाले उतार-चढ़ाव को देखना काफी दिलचस्प होगा। मैं विरासत को संभालने के लिए उत्सुक हूं और आशा करती हूं कि दर्शक हमें भी उतना ही प्यार और सराहना देंगे'।

    बता दें कि नए किरदारों के साथ यह शो 6 नवंबर से सोमवार से शुक्रवार रात 9.30 बजे स्टार प्लस पर आने वाला है।

    यह भी पढ़ें: Ye Rishta Kya Kehlata Hai में खत्म होगी अभिमन्यु-अक्षरा की प्रेम कहानी, बेटी-बेटी का रोल निभाएंगे ये सितारे