Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    करन मेहरा ने शादी में चल रही अनबन पर खुलकर की बात, बोले- 'मैं कुछ करने की हालत में नहीं था'

    By Pratiksha RanawatEdited By:
    Updated: Mon, 31 May 2021 03:25 PM (IST)

    अभिनेता करन मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों की शादी में चल रही अनबन की खबरें जोरों पर रहीं। जिसके बाद पहले निशा ने मीडिया में सामने आकर इस बारे में बात की थी।

    Hero Image
    करन मेहना, निशा रावल, फोटो साभार: Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। बीते कुछ दिनों से मीडिया में ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि टेलीविजन अभिनेता करन मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों की शादी में चल रही अनबन की खबरें जोरों पर रहीं। जिसके बाद पहले निशा ने मीडिया में सामने आकर इस बारे में बात की थी। तो वहीं अब करन मेहरा ने भी इन अफवाहों पर खुलकर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में करन मेहना ने हिंदुस्तान टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने स्वास्थ्य के बारे में भी बताया। करने ने बताया कि, 'मैंने एंटीजन टेस्ट करवाया जो निगेटिव आया, और उसके बाद मैं मुंबई वापस आ गया। बाद में मैंने आरटी- पीसीआर टेस्ट करवाया, जो निगेटिव आया। मैं उस पूरे वक्त आइसोलेशन में था, और उसके बाद मैंने दो और टेस्ट करवाए क्योंकि मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा था। वहीं हम सभी को लगा कि ये सिर्फ फ्लू होगा। इसके बाद जब 12वें दिन मैं थोड़ा अच्छा महसूस कर रहा था तब मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई।'

    आगे करन ने बताया कि, 'इसके पांच दिन बाद जब दोबारा मैंने टेस्ट करवाया तो मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई। एक वक्त पर मुझे हंसी भी आ रही थी, कि जब मैं अच्छा फील कर रहा था तब रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, लेकिन सच में ये मुश्किल भरा वक्त था। इन हालातों में जब कोई बीमार होता है तो अच्छी देखभाल चाहता है। मैं बहुत कमजोर महसूस कर रहा था और अब धीरे धीरे हालत में सुधार है।'

    करन के कोविड से जूझने के दौरान ही करन और नीशा की शादी में अनबन की खबरें भी सामने आई थीं। जिसके बारे में बात करते हुए करन ने कहा, 'आप सोचिए कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है, और विलाप के बीच में मुझे अपने आप को तैयार करते हुए मीडिया से बात करनी पड़ रही है, ये क्रेजी था। मैं कुछ करने की हालत में नहीं था लेकिन चीजें ठीक भी करनी थीं। कोविड के इस पूरे समय में निशा मेरा ध्यान रख रही थी।'

    बता दें कि करन मेहरा ने टेलीविजन धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से सुर्खियां बटोरी थीं। करन इस धारावाहिक में नैतिक सिंघानिया की भूमिका में नजर आए थे। धारावाहिक में मुख्य किरदार में करन मेहरा और हिना खान थे। दोनों की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था। इसके बाद करन मेहरा कलर्स के धारावहिक 'शुभारंभ' में भी नजर आए थे। इन दिनों करन अपने पंजाबी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।

    Amitabh Bachchan ने फिल्म इंडस्ट्री में किए 52 साल पूरे, बिग बी ने इस अंदाज में किया फैंस का शुक्रिया