'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की Vrushika Mehta ने लिए सात फेरे, दुल्हन के रूप में बला की खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस
Vrushika Mehta Wedding पॉपुलर एक्ट्रेस वृशिका मेहता भी अब सिंगल नहीं रहीं। 10 दिसंबर को उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सौरभ गेडिया के साथ सात फेरे लिए। वृशिका ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें और एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। एक्ट्रेस को टेलीविजन इंडस्ट्री के तमाम सितारों के साथ ही फैंस ने भी शादी की बधाई दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vrushika Mehta Wedding: यूथ बेस्ड शो 'दिल दोस्ती डांस' से लोगों के दिलों में जगह बनाने वालीं एक्ट्रेस वृशिका मेहता (Vrushika Mehta) की पॉपुलैरिटी छोटे पर्दे की किसी बड़ी एक्ट्रेस से कम नहीं है। एक्टिंग के अलावा डांस से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली ये एक्ट्रेस अब शादी के बंधन में बंध चुकी है। वृशिका मेहता ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सौरभ घेडिया से शादी कर ली है।
श्लोक के साथ एक्ट्रेस ने दिखाई वेडिंग की झलक
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत खूबसूरत से संस्कृत श्लोक 'भवद्भिः सह सङ्गतिः आजीवनं तिष्ठतु...सर्वेषु कार्येषु सफलतां जनयतु' से हुई। इसका मतलब है- आपके साथ जीवनभर का साथ बना रहे। यह सभी कोशिशों में सफलता लाए।
View this post on Instagram
वृशिका ने शेयर की फोटोज
इसके बाद वृशिका ने सौरभ संग शादी के स्पेशल मोमेंट्स की तस्वीरें दिखाईं। कभी डांस करते हुए, तो कभी हंसते हुए वृशिका ने सौरभ के साथ नई जिंदगी की शुरुआत की। इन तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'परिवार की गर्मजोशी, दोस्तों की हंसी और चारों ओर आशीर्वाद के साथ, हमने एक-दूसरे के दिलों में अपना घर पाया। 'हां' कहना जीवनभर का वादा बन गया।' फैंस के साथ ही वृशिका के सेलिब्रिटी फ्रेंड्स ने भी उन्हें जिंदगी की नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि एक्ट्रेस की सौरभ से मुलाकात सोशल मीडिया के जरिये हुई थी। वृशिका ने सौरभ के घर अहमदाबाद में परिवार और करीबी दोस्तों के बीच सगाई की थी।
इन सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं वृशिका
वृशिका 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'इश्कबाज', 'अरमान से आगे', 'ट्रुथ और तमन्ना' जैसे पॉपुलर शो का हिस्सा रह चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: Animal के मैरिटल सीन पर मचा है बवाल, कंट्रोवर्सी के बीच बोले Bobby Deol, 'मुझे कोई झिझक नहीं हुई'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।