Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Who Is Riva Arora: जानिए कौन हैं रीवा अरोड़ा, जिनसे रोमांस के चक्कर में बुरे फंसे करण कुंद्रा?

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Fri, 21 Oct 2022 03:13 PM (IST)

    Who Is Riva Arora रीवा अरोड़ा के साथ रोमांटिक वीडियो बनाने को लेकर 38 साल के करण जौहर को सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा काफी फटकार लगी। रिपोर्ट्स की मानें तो रीवा की उम्र केवल 12 वर्ष है जानिए उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें।

    Hero Image
    who is social media star riva arora seen with karan kundrra in music video. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Who Is Riva Arora: टेलीविजन के हैंडसम हंक करण कुंद्रा के चाहने वालों की लिस्ट में बिग बॉस 15 के बाद दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। जब भी एक्टर अपने फैंस के लिए कुछ लेकर आते हैं, तो लोग उन पर काफी प्यार लुटाते हैं। लेकिन हाल ही एक्टर करण कुंद्रा को सोशल मीडिया पर बहुत ही बुरी तरह से ट्रोल किया गया, इसकी वजह है 12 साल की रीवा अरोड़ा के साथ एक्टर का ऑन स्क्रीन रोमांस। जानिए कौन हैं रीवा अरोड़ा, जिनके संग सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रोमांस करने के चक्कर में 38 साल के करण कुंद्रा को लोगों से बुरी तरह फटकार लगी। इसी के साथ रीवा अरोड़ा के 12 साल की उम्र में इतनी मैच्योर दिखने पर भी लोगों ने सवाल उठाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटी उम्र में सोशल मीडिया स्टार हैं रीवा अरोड़ा

    रीवा अरोड़ा सिर्फ टेलीविजन और बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और उनके इंस्टाग्राम पर चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 8. 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। 1 फरवरी 2010 को दिल्ली में जन्मी रीवा की रील्स सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल होती हैं। रीवा को एक्टिंग के साथ-साथ डांस का भी काफी शौक है। जन्नत जुबैर के छोटे भाई अयान के साथ उनकी अक्सर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। सोशल मीडिया स्टार होने के साथ-साथ रीवा छोटी सी उम्र में काफी फैशनिस्टा भी हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Riva Arora (@rivarora_)

    श्रीदेवी से लेकर विक्की कौशल संग तक कर चुकी हैं काम

    ऐसा दावा किया जा रहा है कि रीवा अरोड़ा ने मात्र 12 साल की हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर की थी। उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' में विक्की कौशल की भांजी का किरदार निभाने वाली रीवा ने बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है। जब वह 1 साल 6 महीने की थी, तब उन्होंने पहली बार रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकस्टार' से अपना डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने श्रीदेवी के साथ फिल्म मॉम, उरी, भारत, काली खुशी, बंदिश बैंडिट्स और गुंजन सक्सेना जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Riva Arora (@rivarora_)

    सोशल मीडिया पर ट्रांसफॉर्मेंशन को लेकर खड़े हो चुके हैं सवाल

    सोशल मीडिया पर की रीवा अपना बोल्ड साइड दिखाने से भी बिलकुल पीछे नहीं रहती हैं। कम उम्र में अपने बोल्ड फैशन और इतनी कम उम्र में ऑनस्क्रीन सेक्शुअल या रोमांटिक किरदारों को लेकर उनके माता-पिता को भी खरी-खोटी सुना चुके हैं। लोग रीवा की पिक्चर्स को देखने के बाद उनके ट्रांसफॉर्मेशन और उम्र को लेकर भी सवाल कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने पूछा कि रीवा ने बड़ा दिखने के लिए क्या किसी तरह का इंजेक्शन लिया है।

    यह भी पढ़ें: Karan Kundrra Trolled: 12 साल की रीवा अरोड़ा के साथ रोमांस करने पर करण हुए ट्रोल, 'उरी' में कर चुकी हैं काम

    यह भी पढ़ें: Karan Kundrra: बर्थडे पर गर्लफ्रेंड तेजस्वी संग कोजी होते नजर आए करण कुंद्रा, वायरल हुई तस्वीरें