Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कौन हैं Salman Khan की टीम पर आरोप लगाने वाली Bigg Boss 18 की 'वायरल भाभी'? एक वीडियो से रातोंरात हुई थीं मशहूर

    Updated: Mon, 07 Oct 2024 07:48 PM (IST)

    Bigg Boss 18 के घर में बॉलीवुड साउथ और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों ने एंट्री ली है जिनमें से कुछ कंटेस्टेंट्स का नाता विवादों से जुड़ा है। इस ल ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    सलमान खान की टीम पर बरस चुकी हैं बिग बॉस 18 की हेमा शर्मा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18) ग्लैमर वर्ल्ड के 18 कंटेस्टेंट्स और गधे के साथ लॉक हो गया है। शो में आने वाले सभी कंटेस्टेंट्स का नाता विवादों से रहा है। शो में एक ऐसी कंटेस्टेंट भी आईं, जिन्होंने सलमान खान (Salman Khan) की टीम से ही पंगा ले लिया था। 

    हम बात कर रहे हैं बिग बॉस 18 की वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा (Hema Sharma) की। 6 अक्टूबर को ग्रैंड प्रीमियर में हेमा ने एंट्री ली। मंच पर सलमान खान ने उनसे पूछा कि वह आखिर वायरल भाभी कैसे बन गईं। इस पर एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने जिंदगी बर्बाद हो गई गाने पर एक डांस किया था, जिसका वीडियो अपलोड होते ही वायरल हो गया था और वह रातोंरात मशहूर हो गई थीं। तभी से उन्हें वायरल भाभी बुलाया जाने लगा।

    दबंग के सेट पर हुआ बुरा बर्ताव

    हेमा शर्मा उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने सलमान खान की टीम पर गंभीर आरोप लगाया था। 2023 में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि फिल्म दबंग 3 के सेट पर उन्हें अपमानित किया गया था। उन्होंने कहा था कि वह सलमान की बहुत बड़ी फैन थीं। वह सलमान के साथ स्क्रीन शेयर नहीं कर पाईं, लेकिन वह उनके साथ एक फोटो खिंचवाना चाहती थीं, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें फोटो नहीं लेने दिया। जूम के मुताबिक, एक्ट्रेस ने कहा था- 

    मैं आपको बता नहीं सकती कि मेरे साथ कितना बुरा बर्ताव किया गया। मुझे कुत्ते की तरह बाहर निकाल दिया गया, सिर्फ इसलिए कि मैं उनके साथ एक तस्वीर क्लिक कराना चाहती थी

    यह भी पढ़ें- Shilpa Shirodkar: मोटापे की वजह से नहीं मिलीं फिल्में, पर्दे पर रिक्रिएट किया था मंदाकिनी वाला हॉट स्टाइल

    Hema Sharma

    कौन हैं हेमा शर्मा?

    एक्ट्रेस होने के साथ-साथ हेमा शर्मा सोशल एक्टिविस्ट और इंटरनेट पर्सनैलिटी हैं। उन्होंने साल 2018 में धर्मेंद्र स्टारर यमला पगला दीवाना फिर से मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और फिर 2019 में दबंग 3 में नजर आई थीं। वह टीवी शोज कहां हम कहां तुम, सम्राट अशोक जैसे टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं। मुरादाबाद की रहने वालीं हेमा शर्मा की इंस्टग्राम पर 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

    यह भी पढ़ें- नस्लभेदी टिप्पणियों का हुईं शिकार, Alia Bhatt को लेकर कही ऐसी बात, जानें कौन हैं Bigg Boss 18 कंटेस्टेंट Chum Darang