Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 12: नेहा पेंडसे की इन खूबियों पर आपको यकीन ही नहीं होगा

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 20 Sep 2018 11:47 AM (IST)

    नेहा बिग बॉस 12 के इस सीज़न में बड़ी प्रतियोगी के तौर पर देखी जा रही हैंl

    Hero Image
    बिग बॉस 12: नेहा पेंडसे की इन खूबियों पर आपको यकीन ही नहीं होगा

    रूपेशकुमार गुप्ता, मुंबईl बिग बॉस 12 के घर में पहुंची टीवी शो ‘मे आई कम इन मैडम’ से लोकप्रिय हुई नेहा पेंडसे के बारे में कई रोचक तथ्य उन्होंने खुलकर सोशल मीडिया पर साझा किए हैंl

    इस बारे में बताते हुए नेहा पेंडसे ने कहा कि उन्हें पोल डांस करना बहुत पसंद है और पिछले 1 वर्षों से वह पोल डांस करना सीख रही हैl इसके अलावा नेहा पेंडसे आगे कहती है कि वह एक सर्टिफाइड पिस्टल शूटर भी है और इस बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी हैl नेहा पेंडसे ने एक और खुलासा किया कि वह पिछले 20 वर्षों से अधिक अभिनय की दुनिया में सक्रिय हैं और उन्होंने 7 से अधिक भाषाओं में अब तक काम किया है l इस बारे में नेहा पेंडसे कहती हैं “तो ऐसी हूँ मैं नेहा पेंडसे, थोड़ी पागल, थोड़ी झगड़ालू, थोडा मालूम नहीं क्या, पर मन से और बहुत अधिक प्रेम करनेवाली l मैं पिछले 20 वर्षों से अधिक से काम कर रही हूँ l मैंने 7 से अधिक भाषाओँ से जुड़े प्रोजेक्ट में काम किया है जिनमें हिंदी, मराठी, इंग्लिश, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल शामिल हैl मेरे बारे में किसी को भी नहीं पता होगा कि मैं एक सर्टिफाइड पिस्टल शूटर हूँl तो बच के रहनाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Thank you everyone for the immense love and support for @nehhapendse ! Here are few unknown things / traits about your favourite girl! Keep the love and support coming! ♥️ ~TeamNehhaPendse #BB12

    A post shared by NEHHA PENDSE (@nehhapendse) on

    नेहा ने कहा "मैं एक पोल डांसर भी हूँl इसे मैं पिछले एक वर्ष से अभ्यास कर रही हूँl मुझे पोल डांस करना पसंद भी हैl मुझे सदा नई चीजों को एक्सप्लोर करने में मजा आता हैl मैं इतिहास के बारे में जानने में सदा उत्सुक रहती हूँ और मुझे मजा आता हैl मुझे यात्रायें करना पसंद हैl मैं किसी भी चीज पर हंस सकती हूँl मुझे हैप्पी, बबली, टेंशन फ्री रहना पसंद हैl मुझे आशा है कि मैं इन चीजों को बिगबॉस के घर में दिखा पाऊँगीl" नेहा बिग बॉस 12 के इस सीज़न में बड़ी प्रतियोगी के तौर पर देखी जा रही हैंl

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 12: दूसरे दिन श्रीसंत को आया गुस्सा और लिया बदला