Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 12: दूसरे दिन श्रीसंत को आया गुस्सा और लिया बदला

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Wed, 19 Sep 2018 05:50 PM (IST)

    बिग बॉस सीजन 12 की शुरुआत हो चुकी है और दूसरे दिन ही कंटेस्टेंट्स के बीच भयंकर मन-मुटाव की स्थित निर्मित हो गई।

    Hero Image
    Bigg Boss 12: दूसरे दिन श्रीसंत को आया गुस्सा और लिया बदला

    मुंबई। टेलीविजन के सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 12 शुरू हो चुका है और घर के अंदर कंट्रोवर्सी भी शुरू हो चुकी है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो में 17 कंटेस्टेंट्स हैं। दूसरे दिन श्रीसंत का गुस्सा सबके सामने आया। उन्होंने बदला लेने के लिए प्रेंक भी किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीसंत ने लिया बदला

    श्रीसंत ने घर के सभी सदस्यों से प्रेंक का बदला लेने के लिए बजर बजा दिया और सौरभ पटेल व शिवाशीष मिश्रा को चुनौती दे दी। हालांकि जब इस जोड़ी को खुद से कमजोर साबित करने की आई तो श्रीसंत बैकआउट कर गए। उन्होंने यह बात कही कि, वे दोनों कोई कमी नहीं ढूंढ पाए हैं जिससे उन्हें खुद से कमजोर साबित कर सकें। बिग बॉस ने श्रीसंत की इस हरकत के बाद घर के सभी सदस्यों का यह टास्क रद्द कर दिया। बिग बॉस ने तो घर वालों का लक्जरी बजट भी रद्द कर दिया। इस कारण घर के सभी सदस्य श्रीसंत से गुस्सा हो गए। जब घर वालों ने श्रीसंत को घेरने की कोशिश की तो वे सभी पर भड़कते नजर आए। 

    श्रीसंत को चाहिए सम्मान

    पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत मजाक करने के बाद घर में गुस्सा नजर आए। घर के कंटेस्टेंट जब उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे थे तो वह सबको नजरअंदाज करते दिखे। श्रीसंत ने सभी को यह बात बताई कि वह सभी कंटेस्टेंट्स से सीनियर हैं तो उन्हें रिस्पेक्ट चाहिए। श्रीसंत खान बहनों के मजाक से रूठे हुए हैं। करणवीर बोहरा ने रोशनी और कृति को चैलेंज किया, हालांकि इस चैलेंज में करणवीर हार गए। रोशनी-कृति की जोड़ी लोगों का सपोर्ट जुटाने में कामयाब रही। वहीं, इस बार जब घर में गॉन्ग बजा तो सबसे पहले दीपिका कक्कड़ ने खान बहनों को चुनौती दे डाली। सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे और करण सिंह ग्रोवर मिलकर इस चैलेंज का फैसला कर रहे हैं। दीपिका कक्कड़ लेकिन चालक निकली और अपनी बातों को इस प्रकार पेश किया जिससे वे खान बहनों पर भारी पड़ गई।

    घर के अंदर पहले दिन

    बिग बॉस के घर में पहले द‍िन ह‍िना खान और ह‍ितेन तेजवानी ने एंट्री ली थी। बिग बॉस ने पहला टास्क दिया था और कंटेस्टेंट को वोट‍िंग के जर‍िए ये सिलेक्शन करना था कि सबसे कमजोर कंटेस्टेंट कौन है? इनमें अनूप जलोटा-जसलीन और नेहा पेंडसे को घर का सबसे कमजोर सदस्य माना गया। घर में अब तक कोई कैप्टन नहीं चुना गया है। इस कारण सेलेब्स और कॉमनर के बीच काम को लेकर बहस छिड़ी हुई है। पहले दिन एक-दूसरे पर आरोप भी लगे और झगड़े भी हुए। बात यहां तक पहुंच गई थी कि शिवाशीष मिश्रा ने सोमी को चाटा मारने की धमकी तक दे दी थी। आपको बता दें कि, विचित्र जोड़ियों वाला यह सीजन 12 में सेलेब और कॉमनर दोनों तरह के लोग हैं। अनूप जलोटा घर के सबसे उम्रदराज कंटेस्टेंट हैं जो कि अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एंटर हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर की चाहत, फिल्म में शाहरूख़ खान सहित ये सब भी हो

    यह भी पढ़ें: इस बार करण की कॉफ़ी में ‘चीनी’ कम, ऐसे सवाल पूछने वाले हैं