Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार करण की कॉफ़ी में ‘चीनी’ कम, ऐसे सवाल पूछने वाले हैं

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 19 Sep 2018 05:52 PM (IST)

    करण जौहर ने इस बारे में सोशल मीडिया पर लिखा था l स्पष्टीकरण - कॉफी विद करण के पहले एपिसोड से लेकर लगाये जा रहे सभी अनुमान गलत है l

    Hero Image
    इस बार करण की कॉफ़ी में ‘चीनी’ कम, ऐसे सवाल पूछने वाले हैं

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबईl हरफनमौला करण जौहर का बहुचर्चित टीवी शो ‘कॉफी विद करण’ का अगला सीज़न शुरू होने जा रहा है l इस बार यह उनका छठा संस्करण होगा जिसका प्रोमो जारी कर दिया गया है l

    करण का शो हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहा है क्योंकि वो स्टार्स से हर बार कुछ न कुछ ऐसे सवालों के जवाब निकलवा लेते हैं जो आगे चल कर हंगामे की शक्ल ले लेते हैं l करण जौहर के नए प्रोमो में उनके शो पर आने वाले मेहमानों से सभी गलत प्रश्न पूछने का दावा किया जा रहा है l ‘कॉफी विद करण’ का यह नया सीज़न छोटे परदे पर 12 अक्टूबर से शुरू हो रहा है l शो के लिए मंगलवार को 50 सेकंड का एक प्रोमो जारी किया गया है जिसमें एक कहानी दर्शाई गई है कि किस प्रकार एक छोटा बच्चा सही समय पर गलत प्रश्न पूछते-पूछते बड़ा हो गया है और अब वह सभी से गलत प्रश्न पूछने वाला है और उसे ऐसा करते वक्त कोई डर भी नहीं लगता l इसके पहले करण जौहर ने अ अनफ्रेड बॉय के कुछ पोस्टर जारी किए थे l

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर के इस शो में पहले आनेवाले गेस्ट को लेकर कोई ख़ुलासा नहीं किया गया है l लेकिन ख़बरों की मानें तो प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास शो में आ सकते हैं क्योंकि उनकी अभी हाल ही में सगाई हुई है और जल्द शादी होने वाली है l इसके अलावा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी एक साथ आ सकते हैंl रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के नाम की चर्चा जोरों पर हैl हालांकि करण जौहर ने उनके शो पर आने वाले मेहमानों के नाम पर चुप्पी साध रखी है l

    करण जौहर ने इस बारे में सोशल मीडिया पर लिखा था l स्पष्टीकरण - कॉफी विद करण के पहले एपिसोड से लेकर लगाये जा रहे सभी अनुमान गलत है l मैं और मेरी टीम अभी तक निर्धारित नहीं कर पाए हैं कि पहले शो पर किस जोड़े को बुलाएं l अनुमान लगाना बंद करें और आधिकारिक घोषणा होने का इंतजार करेंl सभी को मेरी ओर से प्यार और कॉफीl

    करण जौहर ने आख़िरी बार बड़े परदे के लिए ऐ दिल है मुश्किल का निर्देशन किया था और जल्द ही वो बड़े परदे पर फिर से लौटने वाले हैं रणवीर सिंह के साथ l वैसे उनकी धर्मा प्रोडक्शन की फैक्ट्री में फिल्मों के बनने का सिलसिला जारी है, जिसमें कलंक का नंबर सबसे पहले है l

    यह भी पढ़ें: Thugs Of Hindostan: खुला पहला राज़, महानायक हैं ख़ुदाबक्श