Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thugs Of Hindostan: आज आ रहा है ट्रेलर, अद्भुत होने का दावा

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 27 Sep 2018 07:42 AM (IST)

    19वीं शताब्दी में आमिर अली नाम के ठग और उसके गैंग ने ब्रिटिश साम्राज्य को हिला कर रख दिया था।

    Hero Image
    Thugs Of Hindostan: आज आ रहा है ट्रेलर, अद्भुत होने का दावा

    मुंबई। फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के सभी अहम् किरदारों की 'मुंह दिखाई' अब पूरी हो गई है l सोमवार को इस फिल्म से आमिर खान  का भी लुक रिवील कर दिया गया l और अब दावा किया जा रहा है कि गुरुवार यानि 27 सितंबर को रिलीज़ होने वाला इस फिल्म का ट्रेलर अतिभव्य होगा l 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई के आईमैक्स डोम थियेटर में अमिताभ बच्चन और आमिर खान इस ट्रेलर को लॉन्च किया जायेगा l इस दिन को इसलिए चुना गया है क्योंकि 27 को यश चोपड़ा का जन्मदिन होता है l 

    फिल्म के प्रमोशन के तहत सभी प्रमुख किरदारों का लुक रिवील किया गया है l  सबसे आख़िर में अंग्रेजों की टोप पहन कर घोड़े पर बैठे और कमर में शराब की बोतल लटकाए आमिर खान का  किरदार आया जिसका नाम फिरंगी मल्लाह है l फिरंगी ने इस लुक के साथ ख़ुद को धरती का सबसे सच्चा और नेक इंसान बताया है और साथ में इसके लिए अपनी दादी की कसम भी खाई हैl 

    ठग ऑफ हिंदोस्तान का सबसे हसीन चेहरा भी अब उजागर हो चुका है l शुक्रवार को कटरीना कैफ के किरदार को रिवील किया गया l उनका नाम सुरैया रखा गया है l अपनी कातिल अदाओं से ये हसीना दावा कर रही है कि पूरे हिंदोस्तान को वो घुटनों पर ला देगी l कटरीना का ये लुक आप यहां देख सकते हैं l 

    अमिताभ और फातिमा का लुक रिवील करने के बाद कटरीना और आमिर का इंतज़ार था लेकिन उससे पहले गुरुवार को फिल्म के विलेन की इंट्री हुई थी l ये किरदार है जॉन क्लीव का l ईस्ट इंडिया कंपनी का वो कमांडर, जो अपनी क्रूरता के लिए फेमस था l फिल्म में ये भूमिका लॉयड ओवन ने निभाई है l थियेटर और टीवी के इस नामी ब्रिटिश एक्टर ने मिस पॉटर और अपोलो 18 जैसी फिल्मों में भी काम किया है l  

     दूसरे दिन फिल्म की एक और अहम् किरदार फातिमा सना शेख़ के किरदार को रिवील किया गया l फिल्म में उनका नाम ज़ाफिरा है l वो भी एक लड़ाका हैं l बच्चन की तरह तलवार या कटार नहीं उनके हाथ में तीर-कमान है l 

    विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बन रही फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के लिए यशराज फिल्मस ने मंगलवार से प्रमोशन  अभियान शुरू किया था । सबसे पहले महानायक की एंट्री हुई है। फिल्म में उनका नाम ख़ुदाबक्श है। बच्चन किसी कबीले के सरदार की तरह लग रहे हैं। बढ़ी हुई दाढ़ी मूंछ। कुछ कुछ ख़ुदा गवाह जैसे। कटार और तलवार के साथ l ये जो वीडियो आप नीचे क्लिक कर देखेंगे उस मोशन पोस्टर में बच्चन का ये नया अंदाज़ देखने मिलेगा l

    फिल्म के छह मुख्य किरदारों को लेकर छह मोशन पोस्टर बनाये गए हैं , जिन्हें हर दिन एक एक कर जारी किया जाएगा। ये पोस्टर इन किरदारों का इंट्रोडक्शन होगा। फिल्म में पहली बार दो धुरंधर यानि अमिताभ बच्चन और आमिर खान पहली बार काम कर रहे हैं। इन दोनों के साथ कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख का भी अहम् किरदार है। इनके अलावा लॉयड ओवन, रोनित रॉय, अब्दुल कादिर अमीन और सत्यदेव कांचराना भी हैं। ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान को लेकर अभी तक कोई कहानी का खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन सूत्रों के मुताबिक ये भारत के ठगों के कबीले की कहानी होगी। वो समुद्री लुटेरों की तरह का कोई कारनामा करेंगे।

    कहानी ठगों के पीढ़ियों की है। अब तक आये स्टारकास्ट के ऑउटफिट और माल्टा में पानी के जहाज पर शूटिंग से इस तरह की कहानी समझ में आती है। फिल्म को लेकर निर्माता आदित्य चोपड़ा इस बात पर कड़ी नज़र रखे हुए थे कि फिल्म से जुडी जानकारी बाहर न जा सके। बताते हैं कि ये फिल्म 1839 में आई फिलिप मेडॉस टेलर के नॉवेल कन्फेशन ऑफ़ अ ठग पर आधारित है।

    19वीं शताब्दी में आमिर अली नाम के ठग और उसके गैंग ने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव  हिला कर रख दी थीं। फिल्म में काफ़ी स्पेशल इफेक्ट्स भी होंगे। इस साल दिवाली के मौके पर आठ नवंबर को रिलीज़ हो रही ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: रजनीकांत- अक्षय की 2.0 दे सकती है बड़ा झटका