Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशाल पांडे के ऐसा डांस करने पर अरमान मलिक ने उड़ाया मजाक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'कच्चा बादाम' वाला वीडियो

    Updated: Wed, 03 Jul 2024 07:34 PM (IST)

    बिग बॉस ओटीटी 3 में कंटेस्टेंट्स का गेम हर दिन के साथ और मजेदार होता जा रहा है। इस शो में अरमान मलिक (Armaan Malik) पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक हैं। दो शादियों को लेकर अक्सर लोग उनके खिलाफ बातें करते हैं। हाल ही में उनकी विशाल पांडे से लड़ाई हो गई थी जिसमें अरमान ने विशाल के कच्चा बादाम वाले वीडियो का मजाक उड़ाया था।

    Hero Image
    विशाल पांडे और अरमान मलिक. फोटो क्रेडिट- एक्स प्लेटफॉर्म

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' कंटेस्टेंट्स अपने गेम को स्ट्रॉन्ग करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते नजर आ रहे हैं। इस शो में कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं, जिनकी आए दिन किसी न किसी से लड़ाई हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस ओटीटी 3 में अब तक दो एलिमिनेशन हो चुके हैं और तीसरे के बाहर होने की चर्चा तेज है। इस बार के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में विशाल पांडे (Vishal Pandey), चंद्रिका गेरा दीक्षित, शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) और सना मकबूल हैं। विशाल की शो शुरू होने के दूसरे या तीसरे दिन से ही किसी न किसी से बहस हो रही है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: रणवीर शौरी ने ऐसा क्या कहा कि जोर-जोर से रोने लगीं कृतिका मलिक, कौन है इस बवाल की वजह

    अरमान-विशाल के बीच तीखी बहस

    हाल ही में विशाल की अरमान मलिक से बहस हो गई। दोनों एक दूसरे को रोस्ट करने का वैसे भी कोई मौका नहीं छोड़ते। अरमान, विशाल को मच्छर कहकर बुलाते हैं, तो विशाल ने भी अरमान का नाम चुगलखोर रख दिया है। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि एक दूसरे को औकात दिखाने की बातें होने लगीं। 

    लड़ाई के बीच अरमान ने विशाल के मां-पापा पर कमेंट किया, जिससे उनका पारा और बढ़ गया। यही नहीं, अरमान ने विशाल के 'कच्चा बादाम' गाने पर किए गए डांस पर भी कमेंट किया। अरमान ने जिस वीडियो को लेकर विशाल का मजाक बनाया था, वह वीडियो सामने आ गया है।

    इस वीडियो में विशाल अपनी दोस्त के साथ 'कच्चा बादाम' का हुक स्टेप करते नजर आ रहे हैं। बाल में गुलाब लगाए, पिंक शर्ट और पैंट में विशाल ने उस समय के ट्रेंडिंग सॉन्ग पर डांस किया, जिसका अरमान ने मजाक बनाया था। 

    यह भी पढ़ें: विशाल पांडे के शब्दों से टूटा Chandrika Dixit का दिल, नॉमिनेट होने के बाद फूट-फूट कर रोईं 'वड़ा पाव गर्ल'