Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी की इस 'संस्कारी बहू' ने ब्रालेस होकर खोल दिए अपने कोट के बटन, लोगों ने कहा- कोई इसको काम दो...

    सीरियल उतरन की इच्छा यानी टीना दत्ता आजकल सोशल मीडिया पर काफी बोल्ड हो गई हैं। वो अक्सर अपनी बोल्ड और सिजलिंग तस्वीरों से लोगों की हैरान कर देतीं हैं। सीरियल में सर पर पल्लू लिए नजर आने वाली टीना ने अपनी फोटोज से इंटरनेट का पारा बढ़ा देती हैं। 

    By Priti KushwahaEdited By: Updated: Tue, 22 Nov 2022 11:13 AM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit : Tina Dutta Photo From movietalkies Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16  Fame Tina Dutta Bold PhotoShoot: 'उतरन' फेम टीना दत्ता टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। इन दिनों टीना सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 16' को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। टीना 'बिग बॉस' के घर में अपने खेल से हर किसी को इंप्रेस करती नजर आ रही हैं। टीना दत्ता अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि अपनी बोल्डनेस की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं। आए दिन टीना अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस को सरप्राइज देती हैं। वहीं टीना के फैंस भी उनके इस बोल्ड अंदाज को बेहद पसंद करते हैं। इसी बीच टीना के एक सुपर बोल्ड फोटोशूट हर किसी के होश उड़ा रहा है। उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इसको लेकर एक बार फिर टीना चर्चा में आ गई हैं। यहां देखें टीना की तस्वीरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीना ने ब्रालेस होकर ओपन कोट में कराया फोटोशूट

    टीना दत्ता ने भले ही पर्दे एक संस्कारी बहू का किरदार निभाया हो, लेकिन असल जिंदगी में वो काफी बोल्ड हैं। टीना अक्सर ही हॉट एंड बोल्ड फोटोशूट कराती नजर आती हैं। इसी बीच टीना के एक फोटोशूट ने उनके फैंस की बोलती बंद कर दी है। टीना का ये फोटोशूट movietalkies नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। इन फोटोशूट में आप देख सकते हैं कि टीना पूरी तरह से ब्रालेस नजर आ रही हैं। वहीं ब्रालेस होने के बावजूद उन्होंने अपने ब्लेजर के सारे बटन ओपन किए हुए हैं। इसके साथ ही टीना ने ब्लैक कलर के शॉर्ट पहने हुए हैं। वहीं टीना हाई हील्स पहनकर चेयर पर अपने पैर ऊपर रखकर पोज दे रही हैं। इस दौरान टीना का टशन देखने लायक है। उनके कर्ली हेयर और लाइट मेकअप उन्हें और भी खूबसूरत बना रहे हैं।

    तस्वीरों पर आ रहे हैं ऐसे कमेंट्स

    टीना दत्ता की ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन पर कमेंट कर यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया देती नजर रहे हैं। इस पर कमेंट कर कई फैंस जहां टीना की बोल्डनेस की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कई उन्हें ट्रोल करते दिख रहे हैं। एक ने कमेंट कर लिखा, 'यार कोई इनको काम दो।' वहीं एक ने लिखा, 'बकवास।' वहीं कई यूजर्स ने हॉट, फायर, ब्यूटफुल और बॉम जैसे कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। अब तक इन तस्वीरों को लाखों बार देखा जा चुका है।

    View this post on Instagram

    A post shared by ✨Tinzi In TinzelTown✨🧚‍♀️ (@tinadatta)

    हाल ही में चर्चा में रहा था ये वीडियो

    आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले टीना दत्ता ने 'बिग बॉस 16' शुरू होने से कुछ घंटे पहले एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में वो प्रार्थना करती नजर आईं थीं। इस वीडियो में एक्ट्रेस एक बॉलीवुड फिल्म के गाने पर लिप्सिंग करती हुई दिखाई दी थीं।  बात दें कि इस बार कर बिग बॉस 'सर्कस थीम' पर है। वहीं इसी सर्कस थीम से पूरे घर का इंटीरियर भी तैयार किया गया है। इस बार बिग बॉस का घर काफी रंगीन होने वाला है, जबकि पिछले सीजन की थीम जंगल थी। टर्न एंड ट्विस्ट से भरा ये शो इस बार और भी मजेदार है।

    यह भी पढ़ें: Saroj Khan Birthday: 'ये फिल्म इंडस्ट्री का नुकसान है', सरोज को लेकर माधुरी दीक्षित ने क्यों कही थी ये बात