Urfi Javed: जूते से बनी ड्रेस पहनकर उर्फी जावेद आईं सामने, इस लुक में इस बार तानों की जगह मिली तारीफ
Urfi Javed अटपटे कपड़े पहनकर लोगों के सामने आने के लिए मशहूर उर्फी जावेद अपनी हॉटनेस को दिखाने का एक भी मौका नहीं जाने देतीं। इसके लिए उन्हें कई लोगों से नकारात्मक बातें भी सुनने को मिलती हैं। मगर इस बार उनपर तंज कसने से ज्यादा उनकी तारीफ की गई। एक्ट्रेस ने एक ऐसी चीज की ड्रेस पहनी जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी।

नई दिल्ली, जेएनएन। कभी एक्टिंग से करियर की शुरुआत करने वालीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) अब लोगों के बीच अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। वह कहीं भी हों, अतंरगी अंदाज में लोगों के सामने आना नहीं भूलतीं।
उनके सामने कुछ भी हो, वह किसी भी चीज से एक्सपेरिमेंट कर उसकी ड्रेस बना देती हैं। वह हर बार कुछ ऐसा कर जाती हैं कि लोगों अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं कर पाते हैं। इस बार तो उर्फी ने अपनी सारी हदें ही पार कर दी है। जिसे लोग फुटवियर के तौर पर इस्तेमाल करते हैं, उसकी वह ड्रेस पहनकर सामने आ गईं।
इस बार इस तरह सामने आईं उर्फी जावेद
उर्फी जावेद किसी भी तरह की ड्रेस को बहुत की कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं। जितना उन्हें उनके ड्रेसिंग सेंस के लिए ट्रोल किया जाता है, कॉन्फिडेंस के लिए उतनी ही तारीफ होती है। उर्फी का नया वीडियो सामने आया है। इसमें उन्हें जूते पर बने प्रिंट की डिजाइन वाली ड्रेस में देखा जा सकता है।
हालांकि, उर्फी की ड्रेसिंग सेंस के अनुसार ड्रेस नॉर्मल है, लेकिन जिसने लोगों का ध्यान खींचा, वह है कपड़े की डिजाइन, और उसमें लगे कट्स। वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'कोई उर्फी को जूते से नहीं मारेगा।'
यूजर्स ने दिए मिक्स कमेंट
इस बार उर्फी जावेद को उनकी हॉटनेस भरी क्रिएटिविटी के लिए तानों से ज्यादा तारीफें मिली हैं। एक यूजर ने लिखा, 'वॉट ए टैलेंटेड गर्ल।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वाओ क्या दिमाग है।' एक ने ये भी कमेंट किया, 'भारत की पहली सिलेब्रिटी जो इस तरह के आउटफिट्स कॉन्फिडेंस के साथ कैरी कर सकती है।'
उर्फी जावेद के टीवी शो
अपने अतरंगी फैशन से पहले उर्फी जावेद ने एक्टिंग में भी अपनी किस्मत आजमाई है। वह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'मेरी दुर्गा', 'बेपनाह' और 'चंद्र नंदिनी' जैसे सीरियल्स में काम किया है। वह 'बिग बॉस ओटीटी' का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।