स्प्लिट्सविला में नजर आएंगी उर्फी जावेद, शो में लगाएंगी ग्लैमर का तड़का
UOrfi Javed Video टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद जल्द रियलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला X4 में नजर आने वाली है। हाल ही में शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमे एक्ट्रेस का भड़कता अंदाज देखने को मिल रहा है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Uorfi Javed Splitsvilla X4: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में नजर आई थी। हालांकि इस शो में भले ही उन्हें ज्यादा वक्त गुजारे को मौका न मिला हो लेकिन, शो से उर्फी ने अपनी दुनिया भर में अलग पहचान बनाई। हर बच्चा बच्चा उर्फी जावेद को पहचानता है। वहीं अब एक्ट्रेस को लेकर खबर है कि वह जल्द कंटेस्टेंट रियलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला X4 (MTV Splitsvilla X4) में नजर आने वाली है।
एमटीवी स्प्लिट्सविला X4 में नजर आएंगी उर्फी जावेद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उर्फी को बतौर कंटेस्टेंट रियलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला X4 मौका मिला है। कहा जा रहा है कि इस शो के जरिए उर्फी अपना नया डेटिंग पार्टनर चुन सकती हैं। बता दें कि उर्फी का नाम एक्टर पारस कलनावत संग जुड़ चुका है। दोनों साल 2017 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन दोनों का यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और ब्रेकअप हो गया।
सामने आया स्प्लिट्सविला का प्रोमो
एमटीवी ने स्प्लिट्सविला एक्स 4 का प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुका है। इस वीडियो में उर्फी जावेद भी नजर आ रही हैं, लेकिन एकदम भड़कते अंदाज में। उर्फी जावेद ने स्प्लिट्सविला में कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल होने को लेकर कहा- 'मैं एमटीवी स्प्लिट्सविला को सदियों से फॉलो कर रही हूं और इस फेमस डेटिंग रियलिटी शो का हिस्सा बनना सिर्फ पागलपन है। यह शो एक परफेक्ट मैच खोजने को लेकर है। मैं बहुत रोमांटिक हूं इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं कि मैं इसका हिस्सा बनना चाहती थी।
अर्जुन बिजलानी करेंगे शो को होस्ट
बता दें कि स्पिल्ट्सविला X4 को टीवी के फेमस एक्टर और खतरों के खिलाड़ी 11 के विनर रहे अर्जुन बिजलानी होस्ट करते नजर आने वाले हैं। इसे शो को पहले रणविजय सिंघा होस्ट करते थे, लेकिन इस बार सनी लियोनी के साथ अर्जुन बिजलानी नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।