Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uorfi Javed Video: बहनों संग उर्फी जावेद ने की पार्टी, जालीदार कपड़ों में आई नजर

    उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन अपनी नई नई वीडियो और तस्वीरे भी शेयर करती है। इसी बीच अब कुछ उनकी वीडियो वायरल हो रही है जिसमे वह अपनी बहनों के साथ पार्टी करती नजर आ रही हैं।

    By Aditi YadavEdited By: Updated: Sun, 30 Oct 2022 01:00 PM (IST)
    Hero Image
    Uorfi Javed, asfi javed, Urusa Javed Video

    नई दिल्ली, जेएनएन। Uorfi Javed Video: सोशल मीडिया सेनसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर अपनी बोल्डनेस अवतार से सबको चौंकाती नजर आ रही हैं। यकीन मानिये इस बार उर्फी एक ऐसे रूप में आई हैं, जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी। देर रात एक्ट्रेस अपनी बहन और दोस्तों के साथ पार्टी करती नजर आई। इसी बीच अब उनका एक वीडियो सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उर्फी ने बहनों संग की पार्टी

    उर्फी जावेद ने अपनी दो बहनों उरुसा जावेद और अस्फी जावेद के साथ इस रूफटॉप पार्टी को एन्जॉय किया। उर्फी जावेद ने अपनी दो बहनों उरुसा जावेद और अस्फी जावेद के साथ इस रूफटॉप पार्टी को एन्जॉय किया। इस दौरान उर्फी जालीदार आउटफिट में अपना ग्लैमर दिखाती नजर आई। वहीं उनकी बहन अस्फी ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर मिनी ड्रेस में दिखीं। इस दौरान उनकी एक और बहन उरुसा ने लेमन ग्रीन कलर का वन पीस पहना हुआ है। इसमें कोई शक नहीं है कि उर्फी जावेद ने अपने लुक के साथ एक बड़ा स्टंट किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Voompla (@voompla)

    उर्फी ने पहनी थी कैसेट की रील ड्रेस

    हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमे उन्होंने कैसेट की रील से बनी ड्रेस पहनी थी। इस वीडियो में उर्फी एक म्यूजिक सिस्टम के पास बैठी हुई नजर आ रही हैं। बस फिर क्या था उर्फी ने इसी से ही अपनी ड्रेस बना डाली। कैसेट्स की रील से बनी शार्ट स्कर्ट और ब्रालेट टॉप पहने नजर आई।

    View this post on Instagram

    A post shared by Uorfi (@urf7i)

    उर्फी जावेद के टीवी शोज

    'ऐ मेरे हमसफर' का हिस्सा थीं, जिसमें उर्फी संस्कारी बहू के रूप में नजर आई थीं। 'ए मेरे हमसफल' के अलावा भी उर्फी जावेद कई पॉपुलर सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं, जिसमें 'चंद्र नंदिनी','मेरी दुर्गा', 'साथ फेरों की हेरा फेरी', 'बेपनाह', 'डायन', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'बड़े भैया' समेत कई सीरियल्स शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- Charu Asopa ने छोड़ा पति राजीव सेन का घर, बेटी जियाना संग नए घर में हुई शिफ्ट !