Charu Asopa ने छोड़ा पति राजीव सेन का घर, बेटी जियाना संग नए घर में हुई शिफ्ट !
चारु असोपा और राजीव सेन एक बार फिर अलग होने जा रहे हैं। दोनों की शादी में काफी समय से खटबट चल रही है। ऐसे में एक्ट्रेस राजीव का घर छोड़ बेटी जियाना के साथ दूसरे घर में शिफ्ट हो चुकी है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Charu Asopa and Rajeev Sen: टीवी का फेमस कपल एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) बीते कुछ दिनों से दोनों की टूटती शादी सुर्खियों में है। एक महीने पहले दोनों ने तलाक के फैसले को रद्द कर दिया था और अपनी शादी को एक मौका देने का फैसला किया। वहीं अब एक महीने बाद एक्ट्रेस ने पति राजीव को लेकर कई तरह के खुलासे किए थे और बताया था कि जल्द उनसे तलाक लेने वाले हैं। इस बीच चारु असोपा अपने नए घर में शिफ्ट हो गई हैं।
चारु असोपा ने छोड़ा पति राजीव का घर
चारु असोपा एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक यूट्यूब भी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने इस साल अपने माता-पिता और अपनी बेटी के साथ दिवाली मनाई। इसी के साथ उन्होंने अपने नए घर की भी एक झलक दिखाई। जहां वह अपनी बेटी जियाना के साथ शिफ्ट हुई है। इससे साफ जाहिर हो गया है कि एक्ट्रेस ने पति राजीव का घर छोड़ दिया है और जल्द उनसे तलाक लेंगी। इतना ही नहीं उन्होंने की इस वह अपनी बेटी का जन्मदिन कैसे सेलिब्रेट करेंगे। आपको बता दें एक्ट्रेस ने अपने परिवार के साथ जियाना का प्री- बर्थडे सेलिब्रेट किया था।
राजीव सेन ने चारु के साथ कर चुके हैं मारपीट
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, चारु ने बीते दिनों राजीव सेन पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। उन्होंने आगे कहा, ‘राजीव गाली दे चुके हैं और यहां तक कि एक-दो बार मुझ पर हाथ भी उठा चुके हैं। राजीव हर लड़ाई के बाद हफ्तों और महीनों के लिए गायब हो जाते हैं और मुझे ब्लॉक कर देते हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने आगे बताया था कि जब मैं अकबर का बल बीरबल की शूटिंग कर रही थी तो उन्हें मुझे पर चीटिंग करने का शक भी हुआ था। उन्होंने मेरे को-स्टार्स को मुझसे दूर रहने के लिए मैसेज भी किए। इससे मुझे काम करना मुश्किल हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।