Ajay Nagrath: एक्टर अजय नागरथ का हुआ रोड एक्सीडेंट , शरीर पर लगीं कई चोटें
टीवी के जाने माने एक्टर अजय नागरथ के एक्सीडेंट खबर सामने आ रही है। एक कार ने एक्टर की बाइक को टक्कर मारी जिसके बाद वह बुरी तरह जख्मी हो गए। एक्टर ने खुद इसकी पुष्टी की है और बताया है कि इस घटना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया।

नई दिल्ली, जेएनएन। Ajay Nagrath Road Accident: टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' के फेमस एक्टर अजय नागरथ (Ajay Nagrath) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, एक्टर का एक्सीडेंट हो गया है। एक कार ने एक्टर की बाइक को टक्कर मारी, जिसके बाद वह बुरी तरह जख्मी हो गए।
शरीर पर आई कई चोट
ई- टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अजय नागरथ ने खुद इसकी पुष्टी की है और बताया है कि इस घटना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया। एक्टर ने बताया कि वह सीधी गाड़ी चला रहे हैं। तभी उन्हें बाएं मुड़ना था। पीछे से एक कार मेरी बाईं ओर आ रही थी। कार ने बाइक को टक्कर मार दी और मैं गिर गया। यह हादसा मुंबई के मॉडल टाउन (अंधेरी में) के पास हुआ जब अजय शूटिंग के लिए जा रहे थे। एक्टर ने साफ कहा कि यह उनकी गलती थी और कार चालक को दोष नहीं है। इस पर उन्होंने कहा, ‘कोई फ्रैक्चर नहीं है, लेकिन मुझे बहुत अधिक चोट के निशान हैं, शरीर में बहुत दर्द हो रहा है। यह डरावना था। भगवान का शुक्र है कि मैंने हेलमेट पहना था।
View this post on Instagram
शूट से लिया ब्रेक
एक्सीडेंट के बाद एक्टर ने कुछ दिनों के लिए एकता कपूर के शूट से ब्रेक ले लिया है। उन्होंने कहा, 'एकता मैम बहुत अच्छी हैं. उन्होंने मेरी चोट को ध्यान में रखा। चोट लगने के बाद मैं बस एक दिन कुछ घंटों के लिए गया था। फिलहाल घर पर ही रिकवर कर रहा हूं। अजय नागरथ आखिरी बार टीवी सीरियल सीआईडी में नजर आए थे। अजय नागरथ ने कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है।
यह भी पढ़ें- Ram Setu Box Office Collection Day 5: अक्षय कुमार की 'राम सेतु' की हालत हुई पस्त, 5 दिन में बस इतनी रही कमाई

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।