Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TV Shows Copied From Hollywood: 'इश्क में घायल' से लेकर 'एक हसीना थी' तक, अंग्रेजी शोज से कॉपी हैं ये सीरियल

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Tue, 11 Apr 2023 09:35 AM (IST)

    TV Shows Copied From Hollywood बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा और हॉलीवुड में रीमिक्स का काफी क्रेज है। हालांकि टीवी की दुनिया भी इससे पीछे नहीं रही। हिंदी टेलीविजन पर कई ऐसे हॉलीवुड शोज हैं जिनके सिर्फ सीन नहीं बल्कि पूरी कहानी और लुक को मेकर्स ने कॉपी कर लिया।

    Hero Image
    Tv Shows Copied From Hollywood Tere Ishq Mein Ghayal to Ek Haseena Thi Copied From the Vampire Diaries/Instagram/twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Tv Shows Copied From Hollywood: बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में मूवीज को हूबहू कॉपी करना काफी आम बात है। निर्माता किसी भी फिल्म के रीमेक को बनाते हुए इस बात का पूरा-पूरा ध्यान रखते हैं कि उनकी ऑडियंस फिल्म से कनेक्ट हो, लेकिन टीवी में ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि टेलीविजन की दुनिया में भी कई टीवी शोज ऐसे हैं, जिन्हें हूबहू कॉपी किया गया है। अंग्रेजी टीवी शोज से इंस्पायर होकर इंडियन टीवी पर शो लाने वाले मेकर्स ने टीवी के टाइटल के अलावा कहानी में थोड़ा भी बदलाव नहीं किया है।

    चलिए उन इंडियन टेलीविजन शोज के बारे में जानते हैं, जिन्हें हॉलीवुड से कॉपी करते हुए मेकर्स ने जरूरत से ज्यादा दिमाग खर्च किये बिना ऑडियंस को परोस दिया है।

    इश्क में हुआ घायल

    कलर्स पर प्रसारित होने वाला शो 'इश्क में हुआ घायल' में लव-ट्रायंगल देखने को मिल रहा है। करण कुंद्रा- रीम सेन और गश्मीर महाजन स्टारर ये शो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हालांकि, आप जब ये शो देखेंगे तो आपको ऐसा महसूस जरूर होगा कि ये कहानी आपने पहले भी कहीं देखी हुई है।

    हम आपको बता दें कि ये शो नेटफ्लिक्स की पॉपुलर अमेरिकन सीरीज 'द वैम्पायर डायरीज' से इंस्पायर है। इस टीवी शो की कहानी ही नहीं, बल्कि एक-एक एक्शन को हॉलीवुड से कॉपी किया गया है।

    जस्सी जैसी कोई नहीं

    सोनी पर आने वाले शो 'जस्सी जैसी कोई नहीं' को आज भी दर्शक नहीं भूल पाए हैं। इस शो ने टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह को घर-घर में पहचान दिलाई थी।

    शो में वह अन्य लड़कियों की तरह खूबसूरत नहीं दिखाई गई हैं, लेकिन क्या आपको ये पता है कि ये भी हॉलीवुड शो का पूरी तरह कॉपी है। इस शो की कहानी 'यो सोय बेट्टी ला फिया' से ली गयी थी, जो एक कोलंबियन ड्रामा शो है।

    एक हसीना थी

    संजीदा शेख और वत्सल सेठ के शो 'एक हसीना थी' ने भी टीवी पर आते ही धमाका किया था, लेकिन इस हिंदी शो की कहानी भी ओरिजिनल नहीं, बल्कि पूरी तरह से कॉपी थी। इस टीवी शो की कहानी हिट अमेरिकन शो 'रिवेंज' से ली गई थी।

    करिश्मा का करिश्मा

    2003 में शायद ही कोई बच्चा होगा, जिसने करिश्मा का करिश्मा शो नहीं देखा होगा। छोटी बच्ची का रोबोटिक अंदाज और उसका करिश्मा टेलीविजन पर लोगों को खूब भाया। इस शो के टोटल 65 एपिसोड ऑन-एयर हुए, लेकिन ये शो भी विदेशी शो 'स्मॉल वंडर' का पूरी तरह कॉपी है।

    प्यार की ये एक कहानी

    साल 2000 से लेकर 2010 में कई अलग-अलग जॉर्नर के टीवी शोज आए। एक तरफ जहां एकता कपूर सास-बहू का ड्रामा से अपने दर्शकों का मनोरंजन करती रहीं, तो वहीं उस समय पर भी टीवी पर सुपरनैचुरल शोज का बोलबाला देखने को मिला।

    इन्हीं शोज में से एक शो 'प्यार की एक कहानी' भी रहा, जिसमें विवियन डिसेना और सुकृति कांडपाल ने मुख्य भूमिका निभाई। ये शो एडवर्ड कुलियन की ट्वलाइट सीरीज से कॉपी किया गया था।

    टेड़ी मेड़ी फैमिली

    टेड़ी मेड़ी बिग मैजिक की कॉमेडी सीरीज है। इस शो ने ऑडियंस को खूब हंसाया है। इस शो की कहानी एक वर्किंग क्लास फैमिली की है। हालांकि, ये शो भी विदेश शो 'द मिडिल' क्लास से चुराया गया है।

    जुबान संभाल के

    पंकज कपूर फिल्मी पर्दे पर तो फैंस का दिल जीत ही लेते हैं, लेकिन इसी के साथ उन्होंने टीवी पर भी ऑडियंस को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

    साल 2018 में आया उनका शो 'जुबान संभाल के' काफी सुपरहिट हुआ था। ये हिंदी टेलीविजन शो विदेशी शो 'माइंड योर लेंग्वेज' से इंस्पायर है।