Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाभी जी के घर में आएगा नया मेहमान, सौम्या टंडन ने दी Good News

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 17 Nov 2018 10:10 AM (IST)

    शो में सौम्या टंडन अनीता भाभी का रोल निभाती हैं l

    भाभी जी के घर में आएगा नया मेहमान, सौम्या टंडन ने दी Good News

    मुंबई। छोटे परदे के हिट शो भाबी जी घर पर हैं की अनीता भाभी यानि सौम्या टंडन के घर नन्हा मेहमान आने वाला है। सौम्या ने लोगों के बीच अपनी ये ख़ुशी शेयर की है।

    सौम्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी है l ये उनका पहला बच्चा होगा। सौम्या ने इस ख़बर को देते हुए बेहद ख़ुशी ज़ाहिर की है और इसे फेसिनेटिंग राइड बताया है। सौम्या को भाबी जी घर पर है में उनके अनीता भाभी के रोल के चलते घर घर में पसंद किया गया है। मनमोहन तिवारी यानि रोहिताश्व गौड़ के साथ उनकी नोकझोंक काफ़ी चर्चा में रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो में ‘गोरी मेम’ के नाम से मशहूर सौम्या ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा है कि जब वो नींद से जागीं तो उन्हें ख़ुद के जादूगर होने जैसा महसूस हो रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे – सुपरहीरो विदआउट केप। मैं पेट से हूं और इस दौरान के हर पल को एंजॉय कर रही हूं। हर पल आपकी शुभकामनाओं की जरुरत है। बता दें कि सौम्या ने दिसंबर 2016 में बैंक अधिकारी सौरभ देवेन्द्र सिंह के साथ शादी की थी। भाबी जी घर पर हैं शो से पहले वो फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर की बहन रूप में रोल में दिखाई दी थीं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Woke up feeling like a magician today, feel like a superhero without a cape most days now, filled with blessing and godliness. Constantly excited by the buzzing in my head and the sudden pump of hormones; this promises to be a fascinating ride. The big news-I'm PREGNANT and trying to soak in every moment of it! Need your best wishes throughout. Thanks @sachin113photographer for capturing my happy moments. You are too sweet. @shraddha.naik thanks for making me always look beautiful and add beauty in my life with ur friendship.

    A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_) on

    यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा की शादी में आया ‘ट्विस्ट’, परिणीति का पत्ता कटा !