Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी की ताजा अपडेट

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 27 Nov 2018 05:45 PM (IST)

    प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने मुंबई में अगस्त के महीने में सगाई की थी।

    ये है प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी की ताजा अपडेट

    मुंबई l बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों सितारों की शादी की खूब चर्चा है। इस ख़ुशी के मौके पर प्रियंका चोपड़ा की शादी की भी खूब खबरें हैं और उनकी शादी को लेकर लगातार नई-नई खबर आ रही है। प्रियंका खुद भी सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग से पहले की तैयारी को लेकर पोस्ट करती रही हैं। आइये उन पर एक नज़र डालते हैं –

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देसी गर्ल के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनास के बीच एक साल से चल रहा सीरियस अफेयर शादी के रिश्ते में बदल रहा है l

    शादी दो दिसंबर को होगी l हिन्दू रीति रिवाज से l तीन दिसंबर को क्रिश्चियन वेडिंग होगी l 

    जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की रस्में होंगी l कड़ी सुरक्षा है l 

    शादी के कई रस्में नवंबर के आख़िरी दो दिनों में शुरू होंगी l

    शादी की रस्में पंजाबी परंपरा के अनुसार होंगी l संगीत, मेहंदी और बारात समारोह पर भी पंजाबियत का रंग चढ़ेगा l

    घर-परिवार और दोस्तों के साथ 100 से 150 लोग इस दौरान मौजूद रहेंगे l

    निक जोनास का ड्रेस इवोरी व्हाईट होगा और प्रियंका की शादी का जोड़ा लाल l 

    प्रियंका के करीबी रिश्तेदार, Best Man और Bridesmaids राल्फ लॉरेन की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनेंगे l

    इसके पीछे का एक ख़ास कारण है क्योंकि मेट गाला में जब राल्फ की ड्रेस पहन कर प्रियंका पहुंची थी तभी उनकी नज़रें निक से मिलीं और फिर प्यार हो गया l

    प्रियंका और निक ने इस साल अगस्त में मुंबई में सगाई कर ली थी ।

    हाल ही में अमेरिका में प्रियंका चोपड़ा की बैचलर पजामा पार्टी थी, जिसमें उनकी कज़िन परिणीति चोपड़ा भी शामिल हुईं l 

    प्रियंका और निक को शादी का लाइसेंस भी मिल गया है। अमेरिकी क़ानून के मुताबिक दोनों देशों में वहां के लोगों को शादी के लिए लाइसेंस की जरुरत होती है। पिछले दिनों दोनों ब्रेवर्ली हिल्स कोर्टहाउस गए और लाइसेंस के लिए जरुरी दस्तावेज के साथ प्रक्रिया पूरी की। 

    यह भी पढ़ें: प्रियंका- निक की शादी: देसी गर्ल के बाद अब विदेशी मुंडा ही निकला बैचलर पार्टी मनाने

    comedy show banner
    comedy show banner