बुढ़ापे में कुछ इस तरह नज़र आएंगे ये टीवी एक्टर,सोशल मीडिया पर लुक हो रहे हैं वायरल
नागिन 3 सीरियल में लीड रोल निभा रहे पर्ल वी पुरी ने हाल ही में फेस एप चैलेंज लेते हुए अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है
नई दिल्ली, जेएनएन। सोशल मीडिया पर फिलहाल हर जगह फिल्मी सितारों की फेस एप वाली तस्वीरें काफी वायरल हों रहीं हैं जिनमें हर कोई बुढ़ापे की शक्ल को शेयर कर रहा है। इस ट्रेंड से टेलीविज़न एक्टर-एक्ट्रेसेस भी पीछे नहीं हैं। हाल ही में कई टीवी एक्टर ने फेस एप की फोटो शेयर की हैं। यहां आप देख सकते हैं कि आपके पसंदीदा एक्टर बूढ़े होने के बाद कैसे नज़र आने वाले हैं।
नागिन 3 सीरियल में लीड रोल निभाने वाले पर्ल वी पुरी ने हाल ही में फेस एप चैलेंज लेते हुए अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। सफेद दाढ़ी के बावजूद भी मानना पड़ेगा कि पर्ल काफी हैंडसम लग रहे हैं। फोटो के साथ पर्ल ने लिखा है ‘मै कैसा लग रहा हूं, क्या आप सब तब भी मुझे इतना प्यार करेंगे।
View this post on Instagram
टेलीविज़न के मशहूर कॉमेडियन कृष्णा भी इस चैलेंज को लेने से पीछे नही रहे। कृष्णा ने अपने बुढ़ापे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है ‘60 की उम्र में, हाहाहाहा दरअसल में इतना बुरा भी नही लग रहा हूं, बुरा नहीं है ये फ्यूचर है बॉस, जी लो अपनी जिंदगी।
View this post on Instagram
हाल ही में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने एकता कपूर पर चुटकी लेते हुए अपनी एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें स्मृति लिखती हैं कि जब एकता कपूर आपको फेसएप से पहले ही बूढ़ा बना दें। स्मृति का ये ट्वीट काफी मजेदार है क्योंकि इसमें बिना फेस एप के बूढ़ी नज़र आ रही हैं।
View this post on Instagram
#when @ektaravikapoor gets to you before the #faceappchallenge 😂#tbt
श्रीसंत ने बीते दिनों एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की थी जिसे एक फैन द्वारा कुछ इस तरह से बदल दिया गया। इस फोटो में श्रीसंत के साथ अनुपम खेर भी हैं।
यह भी पढ़ें- बोल्ड सीन लीक पर Radhika Apte ने लोगों की मानसिकता पर उठाए सवाल, दिया ये बयान
श्रीसंत के फेस एप चैलेंज में बदलाव के बाद श्रीसंत और अनुपम एक उम्र के नज़र आ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।