Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुढ़ापे में कुछ इस तरह नज़र आएंगे ये टीवी एक्टर,सोशल मीडिया पर लुक हो रहे हैं वायरल

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 18 Jul 2019 02:03 PM (IST)

    नागिन 3 सीरियल में लीड रोल निभा रहे पर्ल वी पुरी ने हाल ही में फेस एप चैलेंज लेते हुए अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है

    बुढ़ापे में कुछ इस तरह नज़र आएंगे ये टीवी एक्टर,सोशल मीडिया पर लुक हो रहे हैं वायरल

    नई दिल्ली, जेएनएन। सोशल मीडिया पर फिलहाल हर जगह फिल्मी सितारों की फेस एप वाली तस्वीरें काफी वायरल हों रहीं हैं जिनमें हर कोई बुढ़ापे की शक्ल को शेयर कर रहा है। इस ट्रेंड से टेलीविज़न एक्टर-एक्ट्रेसेस भी पीछे नहीं हैं। हाल ही में कई टीवी एक्टर ने फेस एप की फोटो शेयर की हैं। यहां आप देख सकते हैं कि आपके पसंदीदा एक्टर बूढ़े होने के बाद कैसे नज़र आने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागिन 3 सीरियल में लीड रोल निभाने वाले पर्ल वी पुरी ने हाल ही में फेस एप चैलेंज लेते हुए अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। सफेद दाढ़ी के बावजूद भी मानना पड़ेगा कि पर्ल काफी हैंडसम लग रहे हैं। फोटो के साथ पर्ल ने लिखा है ‘मै कैसा लग रहा हूं, क्या आप सब तब भी मुझे इतना प्यार करेंगे।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    How am I looking ? 😉 Kya aap sab tab bhi mujhse itna pyar karenge? #pvp #buddha #greyhair #stylish #potd #amusing #raghbir #love #life #bepanahpyaarr #old #oldagechallenge #faceapp

    A post shared by Pearl V Puri (@pearlvpuri) on

    टेलीविज़न के मशहूर कॉमेडियन कृष्णा भी इस चैलेंज को लेने से पीछे नही रहे। कृष्णा ने अपने बुढ़ापे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है ‘60 की उम्र में, हाहाहाहा दरअसल में इतना बुरा भी नही लग रहा हूं, बुरा नहीं है ये फ्यूचर है बॉस, जी लो अपनी जिंदगी।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    At the age of 60 haha actually I don't look that bad na hmmmmm not bad yaaaa YEH future hai boss. Jeeee loooo apni zindagi

    A post shared by Krushna Abhishek (@krushna30) on

    हाल ही में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने एकता कपूर पर चुटकी लेते हुए अपनी एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें स्मृति लिखती हैं कि जब एकता कपूर आपको फेसएप से पहले ही बूढ़ा बना दें। स्मृति का ये ट्वीट काफी मजेदार है क्योंकि इसमें बिना फेस एप के बूढ़ी नज़र आ रही हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #when @ektaravikapoor gets to you before the #faceappchallenge 😂#tbt

    A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on

    श्रीसंत ने बीते दिनों एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की थी जिसे एक फैन द्वारा कुछ इस तरह से बदल दिया गया। इस फोटो में श्रीसंत के साथ अनुपम खेर भी हैं। 

    यह भी पढ़ें- बोल्ड सीन लीक पर Radhika Apte ने लोगों की मानसिकता पर उठाए सवाल, दिया ये बयान

    श्रीसंत के फेस एप चैलेंज में बदलाव के बाद श्रीसंत और अनुपम एक उम्र के नज़र आ रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner