Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tunisha Sharma Funeral: शीजान खान के परिवार ने दी तुनिषा को श्रद्धांजलि, अंतिम संस्कार से सामने आया यह वीडियो

    Tunisha Sharma Last Rites 24 दिसंबर की दोपहर तुनिषा शर्मा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 27 दिसंबर की शाम उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस अंतिम संस्कार नें शीजान खान की बहन और मां भी पहुंची।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Tue, 27 Dec 2022 05:13 PM (IST)
    Hero Image
    Sheezan Khan Mother and Sister at Tunisha Sharma Last Rites

    नई दिल्ली, जेएनएन। Tunisha Sharma Last Rites: टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के दोस्तों और परिवार वालों के लिए 27 दिसंबर, 2022 की शाम दुख की घड़ी लेकर आई। यह वह शाम है उनके करीबियों ने उन्हें अंतिम अलविदा कहा। तुनिषा शर्मा का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन कर दिया गया है। एक्ट्रेस के इस तरह से जाने में टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए टीवी इंडस्ट्री से कई सितारे पहुंचे। तुनिषा शर्मा के अंतिम संस्कार के लिए आरोपी शीजान खान की बहन और मां भी पहुंचीं। तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार मुंबई के मीरा रोड एरिया में किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीजान खान के परिवार ने दी

    तुनिषा शर्मा के अंतिम संस्कार के लिए आरोपी शीजान खान की बहन और मां भी पहुंचीं। तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार मुंबई के मीरा रोड एरिया में किया गया। शीजान खान के परिवार के अलावा इंडस्ट्री से तुनिषा के दोस्त अशनूर कौर, दीपिका कक्कड़, कंवर ढिल्लों सहे कई सितारे पहुंचे।

    तुनिषा शर्मा सुसाइड केस अपडेट

    एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में जांच लगाकार जारी है। पुलिस इस मामले में एक्टिव मोड में है। आरोपी शीजान खान को 28 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में रखा गया है। तुनिषा शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने की वजह बताई गई है। हालांकि, यह अब भी क्लियर नहीं है कि उनकी मौत सुसाइड ही है या मर्डर। उधर,शीजान खान की बहनें फलक नाज और शफक नाज ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर स्टेटमेंट जारी कर परिवार की निजता का सम्मान करने की बात कही।

    फॉरेंसिक लैब भेजे गए ब्लड सैंपल

    मंगलवार दोपहर को फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम महाराष्ट्र के पालघर में उस जगह पहुंची, जहां एक्ट्रेस की डेड बॉडी पाई गई थी। वहां से तुनिषा के कपड़े और ब्लड सैंपल फॉरेंसिक लैब भेज दिए गए हैं। पुलिस को वहां फांसी के फंदे पर खून के निशान भी मिले।

    यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Funeral: पंचतत्व में विलीन हुईं तुनिषा शर्मा, नम आंखों से परिवार और साथियों ने दी अंतिम विदाई

    यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Death: टीवी सेट पर पहुंची फोरेंसिक टीम, फांसी के फंदे पर मिले खून के निशान खोलेंगे मौत का राज?