Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 Finale ने अनुपमा को पीछे छोड़ किया पहले पायदान पर कब्जा, टॉप 10 टीवी शोज में TMKOC की वापसी

    Top 10 TV Shows Rating टीवी शोज की टीआरपी की टॉप 10 रेटिंग जारी कर दी गई है। इसमें बिग बॉस 16 के फिनाले ने टॉप किया है। वहीं अनुपमा दूसरे नंबर पर खिसक गया है। इसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा की वापसी भी हुई है।

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Thu, 23 Feb 2023 09:54 PM (IST)
    Hero Image
    Top 10 TV Shows Rating: इस सप्ताह की रेटिंग जारी कर दी गई है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Top 10 TV Shows Rating: इस सप्ताह की टॉप 10 शो की टीआरपी की लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। बिग बॉस 16 का फिनाले टीआरपी के मामले में पहले पायदान पर पहुंच गया था और इसने लोकप्रिय शो अनुपमा को पीछे छोड़ दिया था। वहीं, कुंडली भाग्य और तारक मेहता का उल्टा चश्मा टॉप टेन टीवी शो की लिस्ट में एक बार फिर वापस आ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 16 का विजेता एमसी स्टैन का बनना काफी रोमांचक रहा

    अगर टॉप टेन लिस्ट पर नजर डाले तो एमसी स्टैन का बिग बॉस 16 का विजेता बनना काफी रोमांचक रहा। दरअसल फैंस को लग रहा था कि शिव ठाकरे या प्रियंका चौधरी में से कोई बिग बॉस 16 का सीजन जीतेगा लेकिन अंतिम क्षणों पर एमसी स्टैन को विजेता घोषित किया गया था। इसके चलते अनुपमा दूसरे नंबर पर आ गया था। वहीं, अनुपमा में चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामा के चलते दर्शकों की नजर इस पर बनी हुई है।

    यह भी पढ़ें: Shark Tank India 2 की विनीता सिंह को स्विमिंग करते समय आया पैनिक अटैक, बच्चों के लिए लिखा भावुक नोट

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    टीआरपी की रेटिंग में तीसरे नंबर पर गुम है किसी के प्यार में हैं

    टीआरपी की रेटिंग में तीसरे नंबर पर गुम है किसी के प्यार में हैं। इसमें विराट और सई का रि-यूनियन फैंस को काफी पसंद आ रहा है। चौथे नंबर पर इमली है। वहीं, पांचवें नंबर पर यह रिश्ता क्या कहलाता है। जहां अक्षरा 6 साल के बाद बिरला से मिलती है। छठे और सातवें पोजीशन पर पांड्या स्टोर और यह है चाहते हैं। इसमें आए ट्विस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Akshay Kumar ने कैनेडियन नागरिकता विवाद पर कहा- भारत मेरे लिए सब कुछ और जल्द...

    View this post on Instagram

    A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा और कुंडली भाग्य ने की टॉप 10 में वापसी

    आठवें, नौवें और दसवें पायदान पर क्रमश: फालतू, तारक मेहता का उल्टा चश्मा और कुंडली भाग्य है। वहीं 11वें नंबर पर कुमकुम भाग्य और 12वें नंबर पर भाग्यलक्ष्मी है। इसके चलते तारक मेहता का उल्टा चश्मा और कुंडली भाग्य ने टॉप 10 में वापसी की है। अब देखना यह है कि इस सप्ताह क्या उलटफेर देखने को मिलते है।

    View this post on Instagram

    A post shared by TMKOC_Neela Film Productions (@taarakmehtakaooltahchashmahnfp)