Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shark Tank India 2 की विनीता सिंह को स्विमिंग करते समय आया पैनिक अटैक, बच्चों के लिए लिखा भावुक नोट

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Thu, 23 Feb 2023 09:04 PM (IST)

    Shark Tank India 2 Vineeta Singh शार्क टैंक इंडिया 2 की जज विनीता सिंह ने रेस में अंतिम आने पर अपने बच्चों के लिए एक प्रेरणादाई नोट भी लिखा है। उन्होंने बताया है कि उन्होंने चुनौती को स्वीकार किया और इसे पूरा किया।

    Hero Image
    Shark Tank India 2 Vineeta Singh: विनीता सिंह ने रेस में आखिरी आने का कारण पैनिक अटैक को बताया है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shark Tank India 2 Vineeta Singh: शार्क टैंक इंडिया 2 में बतौर जज नजर आने वाली विनीता सिंह ने एक ट्रायथलॉन में भाग लिया था। इस दौरान स्विमिंग करते समय उन्हें पैनिक अटैक आ गया था। इसके चलते वह रेस में आखिरी पायदान पर पहुंची। इसके बाद उन्होंने अपने बच्चों के लिए एक प्रेरणादायक मैसेज लिखा है। विनीता सिंह एक सक्सेसफुल उद्यमी है और फिटनेस फ्रीक भी है। वह एथलीट के अलावा मैराथन में भी भाग लेती हैं। हाल ही में, उन्होंने एक ट्रायथलॉन में भाग लिया था। उन्होंने इसे अब तक का सबसे कठिन बताया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विनीता सिंह ने बच्चों के लिए एक प्रेरणादाई नोट भी लिखा है

    विनीता सिंह ने नोट शेयर करते हुए लिखा है, 'मैं आखरी आई।' इसके बाद उन्होंने आगे लिखा है, 'मैं स्विमिंग को लेकर हमेशा संघर्ष करती रही हूं। हालांकि, दुर्भाग्य से सभी ट्रायथलॉन स्विमिंग से शुरू होती हैं। वह भी खुले समुद्र में होती है। पिछले सप्ताह शिवाजी ट्रायथलॉन मेरे जीवन की सबसे कठिन रेस थी। इसमें बहुत लहरें उठ रही थी और हवा चल रही थी। इसके चलते मुझे पैनिक अटैक आ गया। वह भी 1 घंटे था। हालांकि, कई लोगों ने मेरा मनोबल बढ़ाया। मैं सांस नहीं ले पा रही थी, तो मैंने उन्हें ले चलने के लिए कहा। मुझे रेस्क्यू टीम उठाकर लेकर आई और मैंने क्विट करने करने का निर्णय लिया जो कि मेरे लिए बहुत पेनफुल था।'

    यह भी पढ़ें: Akshay Kumar ने कैनेडियन नागरिकता विवाद पर कहा- भारत मेरे लिए सब कुछ और जल्द...

    विनीता सिंह ने ने रेस छोड़ने का मन बना लिया था

    विनीता सिंह ने आगे लिखा है , 'शिवाजी झील उस समय बहुत उफान पर थी। मेरे पास कोई साहस नहीं था। जब मैं नाव में बैठकर वापिस आ रही थी, तब मैंने देखा कि एक 9 साल की बहादुर लड़की लहरों से लड़ते हुए आगे बढ़ रही थी। मैंने रेस छोड़ने का मन बना लिया था। मैंने ट्रेनिंग भी पूरी नहीं की थी लेकिन मैंने अपने दिमाग को चुनौती दी। रेस में कोई टाइमिंग का बंधन नहीं था, तो मेरे पास कोई एसक्यूज नहीं था। इसके चलते मैं एक बार फिर पानी में कूद गई।'

    यह भी पढ़ें: Anushka Sharma बैंकॉक की सड़कों पर निकली घूमने, फैंस ने पूछा- विराट कोहली कहा हैं?

    View this post on Instagram

    A post shared by Anupam Mittal (@anupammittal.me)

    'मां आज अंतिम आई है लेकिन उन्होंने क्विट नहीं किया है'

    विनीता सिंह आगे बताती है, 'मैंने स्विम करना शुरू किया। जो चीज 39 मिनट में होती थी, इसे करने में मुझे डेढ़ घंटे लगे लेकिन अंत में मैं पानी से बाहर निकली, जहां सभी लोगों ने अपनी रेस 10:30 बजे तक पूरी कर ली थी। मुझे इसे पूरा करने में दोपहर के 12:20 लगे। मुझे 100 नेवी के जवान चियर कर रहे थे। मैं सभी आईएनएस शिवाजी के लोगों का आभार व्यक्त करती हूं। मैंने अंत में आकर अपने बच्चों से कहा कि मां आज अंतिम आई है लेकिन मां ने क्विट नहीं किया है।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Vineeta Singh (@vineetasng)