TMKOC: आपके एक इशारे पर एक्शन करते नजर आएंगे जेठालाल और दया, 'रन जेठा रन' का दिखा क्रेज
TMKOC सब टीवी के फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कई वर्षों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। यह शो 15 वर्ष से टीवी की दुनिया में राज कर रहा है। अब मेकर्स ने एक कदम आगे बढ़ते हुए शो का नया वेरिएंट शुरू किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: टेलिविजन इंडस्ट्री का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 15 वर्षों से दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर रहा है। इतने वर्षों में शो से जुड़े कई किरदार बदले, लेकिन इस सीरियल की रफ्तार न धीमी हुई न कहीं रुकी। इस दौरान कई नए चेहरों को भी शो में देखा गया, जिन्होंने अपनी अदायगी से लोगों का दिल जीत लिया। अब एक बार 'तारक मेहता' के किरदार लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं, लेकिन अलग अंदाज में।
नए अंदाज में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'
मेकर्स ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की लोकप्रियता को एक कदम आगे बढ़ाते हुए 'रन जेठा रन' गेम शो लॉन्च किया है। इस गेम में शो से जुड़े सभी किरदार कार्टून अवतार में देखने को मिलेंगे। शो में पिछले काफी समय से गायब रहने वालीं दया बेन (Dayaben) यानी कि दिशा वाकानी (Disha Vakani) भी यहां दिखाई देंगी। इतना ही नहीं, बल्कि पत्रकार पोपटलाल अपनी दुल्हनिया की तलाश में किसी न किसी के साथ नैन लड़ाते देखे जाएंगे।
FREE GAME. Download now & play
Android & iOS : https://t.co/2r0RBbYv06#RunJethaRun #TMKOC #Jethalal #Game #Taarakmehtakaooltahchashmah pic.twitter.com/s8619qTInj
— Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (@TMKOC_NTF) February 17, 2023
शो में हुई नए टप्पू की एंट्री
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में है। हाल में सीरियल में नए टप्पू यानी कि नीतिश बलूनी की एंट्री को दिखाया गया। यह पहली बार नहीं है, जब टप्पू के किरदार को निभाने वाले चेहरो को बदल दिया गया हो। इससे पहले भव्य गांधी और फिर राज अनादकट ने भी शो छोड़ दिया।
इतना ही नहीं, बल्कि इन 15 वर्षों में अंजिला तारक मेहता, रौशन सिंह सोढ़ी और तारक मेहता का कैरेक्टर प्ले करने वाले सेलेब्स ने भी शो छोड़ दिया, जिसके बाद इन किरदारों को निभाने के लिए नए चेहरे की एंट्री हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।