Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shalin Bhanot: बाबा भोलेनाथ की शरण में पहुंचे शालीन भनोट, अपनी शालीनता से जीत लिया लोगों का दिल, वीडियो वायरल

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Fri, 17 Feb 2023 12:16 PM (IST)

    Shalin Bhanot बिग बॉस 16 में सभी कंटेस्टेंट्स का दिल जीत चुके शालीन भनोट हाल ही में वाराणसी पहुंचे। महादेव की नगरी में उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए। शालीन भनोट को अपने बीच देख लोग भी गदगद हो गए।

    Hero Image
    Still Image of Shalin Bhanot from Kashi Vishwanath Temple

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस के 16वें सीजन में ऑडियंस का एंटरटनेमेंट करने के बाद टीवी एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) भले ही बाहर आ गए हैं, लेकिन लोगों के दिलों में उन्होंने अपने लिए जो जगह बनाई है, वह काबिले तारीफ है। बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद शालीन भनोट, बाबा भोलेनाथ की शरण में काशी आए। यहां लोगों ने उनका दिल से स्वागत और सत्कार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को पसंद आई शालीन की शालीनता

    शालीन भनोट ने काशी विश्वनाथ में हाथ जोड़कर प्रार्थना की। इतना ही नहीं, उन्होंने वहां मौजूद लोगों से हाथ मिलाया और सभी से नरम स्वभाव में बातचीत की। शालीन ने जिस तरह लोगों से अपना कनेक्शन बनाया, उनकी शालीनता सभी को भा गई।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shalin Bhanot (@shalinbhanot)

    'शालीन हीरो है हीरो रहेगा'

    अभिनेता शालीन भनोट भले ही बिग बॉस 16 न जीत पाए हों, मगर उन्होंने लोगों का दिल जरूर जीत लिया। उन्हें काशी विश्वनाथ में दर्शन करते देख लोगों ने ढेर सारा प्यार बरसाया है। एक यूजर ने कमेंट किया, 'एक दम चमक रहे हो, निगेटिव लोगों से दूर रहो, सब अच्छा होगा।'

    अंशिका गुप्ता नाम की फैन ने कमेंट किया, 'आप सफलता प्यार और खुशी के हकदार हो बिग बॉस के अंदर बहुत कुछ सहा है, आपने बहुत कुछ सफर किया और सब कुछ हंस कर सहा लोगों को एंटरटेन किया।' एक ने तो यह तक कह दिया कि शालीन से सबकी बहुत जलती है खुद सलमान (Salman Khan) की भी।

    पसंद है शालीन-टीना का बॉन्ड

    हालांकि, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जिन्हें शालीन और टीना को साथ देखना अब भी अच्छा लगता है। एक फैन ने कमेंट किया, 'मुझे #shatina का बॉन्ड बहुत पसंद है। शालीन टीना बहुत क्यूट थे। आप दोनों के बीच गलतफहमी डालकर अलग कर दिया।'

    बता दें कि शालीन भनोट, बिग बॉस 16 में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से एक थे। इसके बाद शो से उनका सफर खत्म हो गया था। शालीन ने कई कंटेस्टेंट्स को मात देने के बाद यहां तक का अपना सफर तय किया था। शो में टीना दत्ता के साथ उनका लव एंगल काफी फेमस हुआ था।

    यह भी पढ़ें: Ant Man 3 Reactions: एंट मैन 3 ने दी एडवांस बुकिंग में शहजादा को मात, जानें कैसा है फिल्म का रिएक्शन

    यह भी पढ़ें: Pathaan Box Office Day 23: 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ने से 'पठान' बस इतनी दूर, 23वें दिन छापे इतने नोट