Sumbul Touqeer पर टीना दत्ता के फैंस ने लगाया ये बड़ा इल्जाम, भड़के इमली के फैंस ने कहा-उसकी जागीर है क्या

Sumbul Touqeer और टीना दत्ता के बीच बिग बॉस के घर में साफ तौर पर दुश्मनी देखने को मिली थी। दोनों के बीच ये दुश्मनी बाहर आकर भी खत्म नहीं हुई है। अब हाल ही में सुम्बुल तौकीर पर टीना दत्ता के फैंस ने इल्जाम लगाया है।