Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: कौन है टीना दत्ता का जुजू? हुआ खुलासा, सच्चाई सुन शालीन के साथ आपको भी लगेगा 440 वोल्ट का झटका

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sat, 10 Dec 2022 03:11 PM (IST)

    Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 में एक बड़ा खुलासा हुआ है टीना दत्ता जिसका बार-बार नाम लेती है जुजू उसका पता चल गया है। जुजू भी पहले पहले बिग बॉस के घर में आ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Tina Datta boyfriend zuzu is ali merchant

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस के घर में रोज नए ट्विस्ट एंड टर्न आ रहे हैं। जब से शो की शुरुआत हुई है तब से ही टीना दत्ता और शालीन भनोट को काफी करीब देखा जा रहा है। इनके बीच स्पेशल बॉन्डिंग के चर्चे घर-घर में हो रहे हैं। तो वहीं शुक्रवार को सलमान खान ने टीना से पूछा कि जब घर से बाहर आपका जुजू है तो आप शालीन के इतने क्लोज क्यों जा रही हैं? जिसके जवाब में टीना शर्माने लग गईं। बाहर बैठे दर्शकों को समझ आ गया कि कोई तो है जिसके लिए टीना इतना ब्लश कर रह। अब इस राज से पर्दा उठ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है टीना दत्ता का जुजू?

    टीना दत्ता का घर से बाहर कोई ब्वायफ्रेंड है इस सीक्रेट का पता चल चुका है।  बिग बॉस की हर खबर देने वाली द खबरी ने खुलासा किया है कि टीना के जुजू कोई और नहीं बल्कि अली मर्चेंट हैं। इसके साथ ही डॉली कौन है ये भी पता चल चुका है। अली मर्चेंट का अगर आपको याद नहीं आ रहा हो तो हम बताते हैं कि साल 2010 में बिग बॉस में एक एक्ट्रेस आई थीं सारा खान। सारा खान टीवी सीरियल बिदाई से काफी पॉपुलर हुईं थीं।

    सामने आई सच्चाई

    बिग बॉस 4 में सारा की एंट्री हुई और मेकर्स ने इनकी शादी करा दी थी तो जिससे इनकी शादी कराई गई थी वो कोई और नहीं बल्कि अली मर्चेंट थे। अली और सारा के बीच रिश्ता ज्यादा नहीं चला और दोनों अलग हो गए। इस साल की शुरुआत में कंगना रनोट अपने रियलिटी शो लॉक लप लेकर आई थीं जिसमें ये दोनों ही नजर आए थे। अब टीना का नाम अली मर्चेंट के साथ जुड़ रहा है और उन्हें ही टीना का जुजू बताया जा रहा है।

    अली मर्चेंट संग जुड़ा नाम

    अब सवाल उठता है कि डॉली कौन है? तो द खबरी के मुताबिक डॉली वो हैं जो शालीन भनोट और टीना दत्ता का पीआर का काम देखती हैं। तो रिपोर्ट के मुताबिक ये शालीन और टीना की ये लव स्टोरी पहले से प्लान की गई है। वो भी उनकी पीआर एजेंसी ब्रांड एंड ब्रूज ने ये सब किया है। याद दिला दें कि पिछले दिनों जब सलमान खान ने टीना को शालीन के लिए पजेसिव कहा था तो वो परेशान हो गई थीं और बार-बार बोल रही थी कि मुझे बाहर जा कर शादी करनी है।

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16: सलमान खान ने खोली टीना दत्ता की पोल, बाहर ब्वायफ्रेंड और शो में शालीन भनोट से प्यार का नाटक?

    Bigg Boss 16: सलमान खान ने निकाला टीना दत्ता को शो से बाहर! राहुल वैद्य ने बताई सच्चाई, बोले- हां लेकिन...