Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अली बाबा: दास्तान- ए- काबुल' में शीजान खान को इस एक्टर ने किया रिप्लेस, जल्द रिलीज होगा नया प्रोमो

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 12 Jan 2023 07:07 PM (IST)

    टीवी शो अली बाबा दास्तान- ए- काबुल में नजर आ चुके शीजान खान (Sheezan Khan) इन दिनों तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत के बाद पुलिस हिरासत में हैं। एक्ट्रेस की मौत के आरोप में अब उन्हें इस शो से बाहर होना पड़ा।

    Hero Image
    Sheezan Khan, Ali Baba Dastan e Kabul

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sheezan Khan Abhishek Nigam: जाने-माने एक्टर शीजान खान  (Sheezan Khan) इन दिनों तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत के बाद पुलिस हिरासत में हैं। एक्टर काफी समय से टीवी शो 'अली बाबा: दास्तान- ए- काबुल' में काम कर रहे थे, लेकिन एक्ट्रेस की मौत के आरोप में अब उन्हें इस शो से बाहर होना पड़ा। अब उनकी जगह एक्टर अभिषेक निगम को लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिषेक निगम की हुई शो में एंट्री

    ईटाइम्स के मुताबिक, शो 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' की शूटिंग पिछले काफी समय से रूकी हुई थी। ऐसे में अब खबर है कि शो में शीजान की जगह अभिनेता अभिषेक निगम की एंट्री हुई है। शो से जुड़े सूत्र ने बताया कि अभिषेक को इसके लिए साइन कर दिया गया है और वह जल्द ही शो का प्रोमो शूट करने वाले हैं। इस शो की कहानी फिलहाल एक नकाबपोश शख्स के इर्द-गिर्द घूम रही है।

    कॉस्मेटिक सर्जरी से बदला जाएगा चेहरा

    शो में दिखाया जाएगा कि शीजान उर्फ अली शो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद परंपरागत कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए उनका चेहरा बदला गया और फिर अभिषेक की शो में नई शुरुआत होगी।

    कौन है अभिषेक निगम

    टीवी के जाने माने एक्टर सिद्धार्थ निगम के बड़े भाई का नाम अभिषेक निगम हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा पॉपुलर हैं। अपने टीवी करियर में अभिषेक ने सीरियल अकबर और रक्त से तख़्त का सफर में काम किया हैं। सिद्धार्थ अपने बड़े भाई से ज़्यादा पॉपुलर हैं और अब तक वो कई टीवी शो में काम कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- Kiara Advani के साथ शादी पर बोले सिद्धार्थ मल्होत्रा, कहा- किसी ने नहीं किया इनवाइट

    यह भी पढ़ें- Anupam Kher ने करवाया मेडिकल चेकअप, फैंस को सताई चिंता बोले- क्या हुआ सर