अली बाबा: दास्तान- ए- काबुल' में शीजान खान को इस एक्टर ने किया रिप्लेस, जल्द रिलीज होगा नया प्रोमो
टीवी शो अली बाबा दास्तान- ए- काबुल में नजर आ चुके शीजान खान (Sheezan Khan) इन दिनों तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत के बाद पुलिस हिरासत में हैं। एक्ट्रेस की मौत के आरोप में अब उन्हें इस शो से बाहर होना पड़ा।

नई दिल्ली, जेएनएन। Sheezan Khan Abhishek Nigam: जाने-माने एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) इन दिनों तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत के बाद पुलिस हिरासत में हैं। एक्टर काफी समय से टीवी शो 'अली बाबा: दास्तान- ए- काबुल' में काम कर रहे थे, लेकिन एक्ट्रेस की मौत के आरोप में अब उन्हें इस शो से बाहर होना पड़ा। अब उनकी जगह एक्टर अभिषेक निगम को लिया गया है।
अभिषेक निगम की हुई शो में एंट्री
ईटाइम्स के मुताबिक, शो 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' की शूटिंग पिछले काफी समय से रूकी हुई थी। ऐसे में अब खबर है कि शो में शीजान की जगह अभिनेता अभिषेक निगम की एंट्री हुई है। शो से जुड़े सूत्र ने बताया कि अभिषेक को इसके लिए साइन कर दिया गया है और वह जल्द ही शो का प्रोमो शूट करने वाले हैं। इस शो की कहानी फिलहाल एक नकाबपोश शख्स के इर्द-गिर्द घूम रही है।
कॉस्मेटिक सर्जरी से बदला जाएगा चेहरा
शो में दिखाया जाएगा कि शीजान उर्फ अली शो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद परंपरागत कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए उनका चेहरा बदला गया और फिर अभिषेक की शो में नई शुरुआत होगी।
कौन है अभिषेक निगम
टीवी के जाने माने एक्टर सिद्धार्थ निगम के बड़े भाई का नाम अभिषेक निगम हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा पॉपुलर हैं। अपने टीवी करियर में अभिषेक ने सीरियल अकबर और रक्त से तख़्त का सफर में काम किया हैं। सिद्धार्थ अपने बड़े भाई से ज़्यादा पॉपुलर हैं और अब तक वो कई टीवी शो में काम कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।