Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anupam Kher ने करवाया मेडिकल चेकअप, फैंस को सताई चिंता बोले- क्या हुआ सर

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 12 Jan 2023 06:15 PM (IST)

    Anupam Kher Video अनुपम खेर ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह डिकल चेकअप करवाते नजर आ रहे हैं। वह भगवान शिव के महामंत्र का जाप करते नजर आ रहे हैं। एक्टर का यह रेगुलर चेकअप है।

    Hero Image
    anupam kher health update, anupam kher video

     नई दिल्ली, जेएनएन। Anupam Kher Video: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर एक्टर रोजाना अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करते नजर आते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, लेकिन इस वीडियो को देख कुछ फैंस चिंता में आ गए। दरअसल,  एक्टर ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह मेडिकल चेकअप करवाते नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुपम खेर ने करवाया मेडिकल चेकअप

    इस दौरान वह भगवान शिव के महामंत्र का जाप करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को जारी करते हुए उन्होंने  बताया है कि वह ठीक है। वह रेगुलर चेकअप करवा रहे हैं। अनुपम खेर का ये वीडियो उनके घर का ही है। जहां डॉक्टर उनका ब्लड ले रहे हैं। इसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा 'सुबह सुबह खून निकाल दिया मेरा। ये रेगुलर चेकअप था.. पर खून तो खून होता है।' इसमें वह कह रहे हैं कि- तुम मेरा खून निकाल रहे हो बहुत गलत बात है। इसके आगे वह ओम नमः शिवाय का जाप करते हैं। फिर वह कहते हैं कि अब बस करो कितना खून निकालोगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

    बेस्ट एक्टर कैटेगरी में शामिल हुए एक्टर

    हाल ही में अनुपम खेर ने अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। वहीं अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार सभी को बेस्ट एक्टर कैटिगरी में चुना गया है। अनुपम खेर ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि "कश्मीर फाइल्स को ऑस्कर में शॉर्टलिस्ट किया जाना अपने आप में एक उपलब्धि है। बता दें,  इस बार ऑस्कर्स के लिए दुनियाभर की 301 फीचर फिल्मों को चुना गया है, जिनमें कुछ फिल्में इंडिया की भी हैं। इनमें 'द कश्मीर फाइल्स' का नाम भी शामिल है।

    इन फिल्मों में नजर आएंगे अनुपम

    80 के दशक में बतौर विलेन अपने करियर की शुरुआत करने वाले अनुपम खेर ने कॉमिक, सीरियस, रोमांटिक हर किरदार को पर्दे पर बखूबी उतारा है। ऐसे में अनुपम खेर ने अपने करियर की 534वीं फिल्म भी साइन कर ली है और नया रिकॉर्ड बनाया है। 534वीं फिल्म के साथ अनुपम खेर ने तीसरा पायदान हासिल कर लिया है। एक्टर फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- अपने ब्रेकअप को लेकर पहली बार बोली रतन राजपूत, कहा- इस दर्द से निकलने में लगे 9 साल