Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने ब्रेकअप को लेकर पहली बार बोली रतन राजपूत, कहा- इस दर्द से निकलने में लगे 9 साल

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 12 Jan 2023 05:18 PM (IST)

    रतन राजपूत पिछले कुछ सालों से पर्दे से दूर है लेकिन व्लॉग के जरिए अपने चाहने वालों से जुड़ी हुई हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का अब एक इंटरव्यू सामने आया हैजिसमे उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ खुलासे किए है।

    Hero Image
    ratan raajput, breakup, tunisha sharma, ratan Photos

     नई दिल्ली, जेएनएन। Ratan Rajput: टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री रतन राजपूत (Ratan Rajput) पिछले कुछ समय से पर्दे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने फैंस से व्लॉग के जरिए जुड़ी हुई है और रोजाना अपनी लाइफ की अपडेट शेयर करती रहती हैं। वहीं अब एक्ट्रेस का इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने स्ट्रेसफुल वर्कलाइफ और अपने ब्रेकअप पर पहली बार खुलकर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने ब्रेकअप पर रतन ने तोड़ी चुप्पी

    बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रतन ने कहा- मुझे लगता है कि हर एक्टर एक तनावपूर्ण स्थिति से गुजरता है। मैं भी इस दौर से गुजर चुकी हैं। मैं कुछ समय के लिए रिलेशन में थी, लेकिन कुछ समय बाद मेरा ब्रेकअप हो गया। इससे बाहर निकलने में मुझे 9 साल का लंबा वक्त लगा। उन्होंने कहा कि- ब्रेकअप का यह दर्द आर्थिक परेशानी से ज्यादा बड़ा होता है। जब किसी का दिल टूटता है, तो उससे डील करना काफी मुश्किल होता है।

    ये दुनिया नकली होती जा रही है- रतन

    इतना ही नहीं रतन ने टीवी एक्ट्रेस तुनिषा की मौत पर भी अपना दुख जाहिर किया और आगे कहा कि 'मुझे लगता है कि ये दुनिया दिन-ब-दिन नकली होती जा रही है। जब कोई सुसाइड करके अपनी लाइफ खत्म कर लेता है, तो सोशल मीडिया पर 'RIP' लिखते हैं। 'मेरा सवाल ये है कि जब वो इंसान डिप्रेशन में था, तब आप कहां थे। जब लोग डिप्रेशन में होते हैं, तो कोई आसपास नजर नहीं आता. अगर आप किसी के दोस्त हैं, तो उससे दिल खोलकर बात करें।

    इन टीवी सीरियल में आईं नजर

    आज भले ही एक्ट्रेस पर्दे से दूर हो गई हैं, लेकिन उन्होंने एक से एक हिट सीरियल में काम किया था। इसमे 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी', 'महाभारत', 'संतोषी मां', 'रिश्तों का मेला' और 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' जैसे शो शामिल थे। इसके अलावा, वह कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन सात में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं।

    रतन राजपूत ने रचाया था स्वयंवर

    साल 2010 में रतन राजपूत ने अपना स्वयंवर रचाया था। इस दौरान उन्होंने अभिनव शर्मा को अपने हमसफर के रूप में चुना था। दोनों ने तब सगाई की थी, लेकिन कुछ ही समय में दोनों का रिश्ता खत्म कर दिया था।

    यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant Fatima: आदिल खान से निकाह के बाद अब ये है राखी सावंत का नया नाम, क्या अपना लिया मुस्लिम धर्म?

    यह भी पढ़ें- Shehzada trailer: कार्तिक आर्यन ने परेश रावल को मारा जोरदार चांटा, पहली बार एक्टर का दिखा दमदार एक्शन