Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TKSS: रियो ओलंपिक से पहले पीवी सिंधु के सामने सचिन तेंदुलकर ने रखी थी ये शर्त, पूरी करने पर गिफ्ट की लग्जरी कार

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 07:26 PM (IST)

    PV Sindhu recalls being gifted a car by Sachin Tendulkar on The Kapil Sharma Show टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो एक बार फिर लौट चुका है और इसी के साथ शो के नए सीजन के पहले एपिसोड में कुछ खास मेहमानों ने शिरकत की।

    Hero Image
    PV Sindhu recalls being gifted a car by Sachin Tendulkar on TKSS, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। कुछ महीने के ब्रेक के बाद टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो एक बार फिर लौट आया है। शो के पहले एपिसोड में कोई फिल्म सेलिब्रिटी नहीं बल्कि, एथलीट्स को कपिल शर्मा ने इनवाइट किया। इनमें पीवी सिंधु, बॉक्सिंग चैंपियन निखत जरीन, लॉन बाउल टीम- रूपा रानी तिर्की, लवली चौबे, पिंकी सिंह और नयनमोनी सैकिया शो में शामिल हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीवी सिंधु ने सुनाया सचिन तेंदुलकर का किस्सा

    इन सभी ने शो में जमकर मस्ती की और कपिल शर्मा संग कई अनसुने किस्से भी शेयर किए। पीवी सिंधु ने भी सचिन तेंदुलकर से जुड़ा एक दिलचस्प वाक्या बताया। बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने बताया कि कैसे 2016 में समर ओलंपिक (रियो) में रजत पदक जीतने के बाद क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें एक कार गिफ्ट की थी, जो उनकी लाइफ का बेहद ही खास तोहफा है।

    रियो ओलंपिक 2016 में जीतने पर किया था ये वादा 

    पीवी सिंधु ने याद किया कि कैसे सचिन ने उन्हें फोन किया और जीत पर बधाई दी। सिंधु ने कहा, "उन्होंने मुझे फोन किया और बधाई दी। मुझे याद है कि पिछली बार जब मैंने पहली दफा कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में हिस्सा लिया था, उन्होंने कहा था कि अगर मैं रियो ओलंपिक 2016 में मेडल जीतूंगी तो वह आकर मुझे एक कार फिर से गिफ्ट करेंगे। इसलिए मेडल जीतने के बाद उन्होंने सुनिश्चित किया कि वे आए और मुझे कार भेंट करें और मैं उनके इस जेस्चर ने मुझे खुश कर दिया।"

    कई खिलाड़ियों को सचिन कर चुके हैं सपोर्ट

    पीवी सिंधु ने सचिन द्वारा खेल जगत की हस्तियों को सपोर्ट करने के लिए उनकी तारीफ भी की। सिंधु ने कहा, "वे बेहद दयालु हैं क्योंकि उनकी वजह से कई और लोगों ने भी कॉन्ट्रिब्यूशन किया। उन्होंने बहुत सारे खिलाड़ियों को सपोर्ट किया है और इस तरह के सपोर्ट की खिलाड़ियों को आवश्यकता है। यह उनके आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा की तरह है। इस तरह के अवॉर्ड्स और रिवॉर्ड्स सभी खिलाड़ियों को बहुत कॉन्फिडेंस देते हैं। मुझे कारें बहुत पसंद हैं और मैं उनकी बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे एक कार दी।" 

    यह भी पढ़ें- Kashmera Shah Video: मसाज करवाने गईं कश्मीरा शाह के तोड़ दिए हाथ-पैर, मदद के लिए चिल्लाती रहीं एक्ट्रेस

    Chinki Minki ने अपने हॉट लुक्स से बढ़ाया इंटरनेट का पारा