Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kashmera Shah Video: मसाज करवाने गईं कश्मीरा शाह के तोड़ दिए हाथ-पैर, मदद के लिए चिल्लाती रहीं एक्ट्रेस

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2022 07:49 PM (IST)

    Kashmera Shah got toucher instead of massage सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस कश्मीरा शाह का एक वीडिया वायरल हो रहा है जिसमें वे चीखते- चिल्लाते हुए नजर आ रही हैं। इस वायरल हो रहे वीडियो में कश्मीरा मसाज के लिए जाते हुए नजर आ रही हैं।

    Hero Image
    Kashmera Shah got toucher instead of massage, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kashmera Shah got toucher instead of massage: बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस कश्मीरा शाह अपने बोल्ड लुक के लिए अक्सर चर्चा बटोरती हैं लेकिन, अब वह सुर्खियों में किसी और वजह से आ गई हैं। कश्मीरा शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे चीखते- चिल्लाती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में साफ पता चल रहा है कि कश्मीरा मसाज करवाने के लिए गई थीं लेकिन, मसाज के नाम पर उनके साथ कुछ और ही हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर शाह टीवी और फिल्मों में नजर आए या न आए लेकिन, वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। अपनी दिलकश तस्वीरों के अलावा कश्मीरा फनी वीडियो भी शेयर करती हैं, जो जमकर वायरल भी होते हैं। उनका हालिया मसाज वीडियो भी कुछ ऐसा ही है। वीडियो में कश्मीरा अपनी बाई से मसाज करवाते हुए नजर आ रही हैं, जो देखते ही देखते टॉर्चर में बदल जाता है, जिसके बाद कश्मीरा जमीन में लोट-लोटकर मदद की गुहार लगाती हैं लेकिन, उनकी बाई उन्हें पैर से पकड़कर घसीटते हुए लेकर चली जाती हैं। चीखती-चिल्लाती कश्मीरा का यह वीडियो बेहद फनी हैं। यहां देखें कश्मीरा का वायरल वीडियो,

    View this post on Instagram

    A post shared by Kashmera Shah (@kashmera1)

    ऐसे मसाज बदला टॉर्चर में 

    वीडियो की शुरुआत में कश्मीरा चेयर पर बैठकर आराम से मसाज करवाते हुए नजर आती हैं। पहले तो वे मसाज को एंजॉय करती हैं लेकिन, जैसी ही उनकी बाई हाथ-पैरों तक पहुंचती हैं कश्मीरा जान छुड़ाकर भागने लगती हैं क्योंकि मसाज से आराम मिलने के बजाय उन्हें दर्द मिलने लगता है। वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे मसाज से नफरत है।'  

    View this post on Instagram

    A post shared by Kashmera Shah (@kashmera1)

    कृष्णा अभिषेक ने किया मजेदार कमेंट

    कश्मीरा शाह के इस मसाज वीडियो पर कई सारे कमेंट्स आए। इनमें सबसे फनी कमेंट उनके पार्टनर कृष्णा अभिषेक ने किया। कॉमेडियन ने कहा, 'इसे मैंने ही पैसे दिए थे तुम्हें टॉर्चर करने के लिए।' एक्ट्रेस तनाज ईरानी ने भी कमेंट किया और कहा, 'हे भगवान, तुम एकलौटी स्टार हो जिसे मैं जानती हूं और उसे मसाज पसंद नहीं है।' 

    View this post on Instagram

    A post shared by Kashmera Shah (@kashmera1)