Move to Jagran APP

मंदाकिनी की तस्वीर अपनी बीवियों से छुपाकर रखते थे शादीशुदा मर्द, कपिल की बात सुनकर शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस

The Kapil Sharma Show द कपिल शर्मा शो के कमिंग एपिसोड में इस बार 80 और 90 के दशक की तीन बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेस मंदाकिनी संगीता बिजलानी और वर्षा उसगांवकर नजर आएंगी। इस शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है।

By Priti KushwahaEdited By: Priti KushwahaPublished: Wed, 17 May 2023 08:07 PM (IST)Updated: Wed, 17 May 2023 08:07 PM (IST)
Photo Credit: The Kapil Sharma Show Instagram Photo Screenshot

नई दिल्ली, जेएनएन। The Kapil Sharma Show: 'द कपिल शर्मा शो' हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है। कपिल के शो का ये वीकेंड भी कमाल होने वाला है। इस बार शो पर 80 और 90 के दशक की तीन खूबसूरत अदाकारा अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाने पहुंचने वाली हैं।

उस जमाने में इन एक्ट्रेसेस का लगभग हर कोई दीवाना हुआ करता था। ‘द कपिल शर्मा शो' के मंच पर एक्ट्रेसेस मंदाकिनी, संगीता बिजलानी और वर्षा उसगांवकर नजर आएंगी। शो पर सभी ने जमकर मस्ती की और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज भी खोले। शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें इस एपिसोड की झलक देखने को मिलती है।

कपिल की बात सुनकर शर्म से लाल हुईं मंदाकिनी

‘द कपिल शर्मा शो' के सामने आए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि कपिल शर्मा मंदाकिनी से कहते हैं, ‘जब आपकी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली' रिलीज हुई थी तब हर कोई इनका दीवाना हो गया था। शादीशुदा आदमी जो बीवी के डर से इनके पोस्टर घर में नहीं लगा पाते थे, वो फिर अपनी बीवी की फोटो के पीछे इनकी फोटो लगाते थे। वहीं, जब बीवी कहती अरे नई हीरोइन आई है मंदाकिनी देखी क्या तो पति कहता मैंने तो नहीं देखी। इस पर बीवी कहती कि अरे मैंने भी तुम्हारा पर्स खोला तभी देखी।' कपिल की ये बात सुनकर मंदाकिनी शर्म से लाल हो जाती हैं और जोर से हंसने लगती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

संगीता बिजलानी से कही ये बात

इसके बाद कपिल ने सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी से कहते हैं, ‘संगीता जी की फिल्मों के नाम देखों तो बड़े क्राइम ओरिएंटेड होते थे, जैसे हथियार, जुर्म, पाप की कमाई। तो आपने कभी कंफर्म किया कि ये राइटर ही थे कि जेल से छूटे थे सारे लोग।‘ शो का प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है। शो का प्रोमो इतना जबरदस्त है तो जरा सोचिए ये पूरा का पूरा एपिसोड कितना मजेदार होगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.