Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा के साथ 3 साल की बेटी अनायरा ने किया रैंप वॉक, भारती सिंह के बेटे लक्ष्य ने लूटी महफिल

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Mon, 15 May 2023 09:40 AM (IST)

    Kapil Sharma daughter Anayra बेटी अनायरा शर्मा के साथ कपिल शर्मा और बेटे लक्ष्य और कृष्णा अभिषेक के साथ भारती सिंह ने रविवार को बेटी शो में रैंप वॉक किया। इन दोनों की क्यूटनेस पर लोग फिदा हो गई।

    Hero Image
    Kapil Sharma daughter Anayra makes ramp walk debut

    नई दिल्ली, जेएनएन। कपिल शर्मा ने अपनी बेटी अनायरा शर्मा के साथ पहली बार रैप वॉक किया। उन्होंने रविवार को फैशन शो में बेटी के साथ महफिल लूट ली। पापा के साथ रैप पर उनका हाथ पकड़कर चल रही अनायरा बहुत कॉन्फिडेंट दिखीं। वो सबको वेव कर रही थीं और मौजूद लोग उनपर जमकर प्यार लुटा रहे थे। एक पल के लिए वह दर्शकों को देखती रही जबकि कपिल ने उन्हें चलते रहने का इशारा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा ने बेटी संग किया रैंप वॉक

    जैसे ही उनके रैंप डेब्यू का वीडियो इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी अकाउंट पर शेयर किया गया, कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में उन्हें "क्यूट" कहा। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "वह गिन्नी की तरह दिखती हैं।" कई लोगों ने उनकी तुलना बिग बॉस 16 फेम अब्दु रोजिक से भी की। "वह अब्दु रोजिक की बहन दिखती है।" एक व्यक्ति ने यह भी टिप्पणी की, “बच्ची कितनी मासूम या प्यारी लग रही है … और उसकी मुस्कान। तो किसी ने लिखा कि कपिल कितने लकी है।

    भारती के बेटे ने लूटी महफिल

    कपिल के अलावा कॉमेडियन भारती सिंह ने भी कृष्णा अभिषेक के साथ रैंप वॉक किया। इस दौरान कृष्ण ने भारती के बेटे लक्ष्य को अपनी गोद में उठाया हुआ था। इन तीनों ने अपना कॉस्ट्यूम ब्लू और ब्लैक में पेयर किया हुआ था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    फैशन शो में दिखा बच्चों का जलवा

    अनु रंजन ने रविवार को मुंबई में अपने 'बेटी'  फैशन फंडरेजर शो की मेजबानी की। अपनी संस्थान 'बेटी' की के माध्यम से, वह समाज के सभी स्तरों पर महिलाओं के नेतृत्व और भागीदारी को बढ़ाने के लिए काम कर रही है, उनकी कोशिश होती है महिलाओं के रीप्रेजेंटेशन और पार्टिसिपेशन  को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    फिल्मी हस्तियां भी आईं नजर

    हाल ही में इस शो को मदर्स डे के अवसर पर आयोजित किया गया था और महिलाओं के खिलाफ अपराधों और  अपराधियों के विरुद्ध धर्मयुद्ध का संदेश दिया गया था। मशहूर हस्तियां आंदोलन के समर्थन में आईं और नो मोर फियर का संकल्प लिया। दर्शकों में अभिनेता आदित्य सील, अनुष्का रंजन, आकांक्षा रंजन अपारशक्ति खुराना और निया शर्मा थे।