Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Kapil Sharma Show: सुधा मूर्ति की सलवार-कमीज पहनने पर 'कैटल क्लास' से की गई थी तुलना, शो में दी जानकारी

    The Kapil Sharma Show अर्चना पूरन सिंह सुधा मूर्ति से वाकए के बारे में पूछती है। इस पर सुधा मूर्ति ने बताया कि उन्हें सलवार कमीज पहनने के लिए जज किया गया था और उन्हें कैटल क्लास पैसेंजर समझा गया था।

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Wed, 10 May 2023 07:31 PM (IST)
    Hero Image
    The Kapil Sharma Show: सुधा मूर्ति ने एक प्रोमो में इस वाकए के बारे में बताया है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो में नजर आई सुधा मूर्ति ने एक वाकये के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जब वह एक बार बिजनेस क्लास में साड़ी पहनकर ट्रेवल कर रही थी, तब लोगों ने उन्हें हीन भावना से देखकर अपमानित करने का प्रयास किया था। उन्होंने उनकी तुलना 'कैटल क्लास' से भी की थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुधा मूर्ति द कपिल शर्मा शो में नजर आई हैं

    सुधा मूर्ति द कपिल शर्मा शो में नजर आई हैं। वह लेखिका और फिलैंथ्रोपिस्ट है। द कपिल शर्मा शो दर्शकों को काफी पसंद आता है। यह लोगों का मनोरंजन करता रहता है। इस पर कई कलाकार, गायक, स्टैंड अप कॉमेडियन नजर आ चुके हैं। अब आगामी एपिसोड में ऑस्कर विनिंग निर्माता गुनीत मोंगा, लेखिका सुधा मूर्ति के अलावा रवीना टंडन नजर आने वाली है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    सुधा मूर्ति ने 'कैटल क्लास' पैसेंजर समझने की दी जानकारी

    सुधा मूर्ति कहती है, "4 से 5 वर्ष पहले मैं सलवार कमीज पहनती थी। मेरे पास बिजनेस क्लास की टिकट थी और मैं लाइन में खड़ी थी। तब लोगों को लगा कि मैं साड़ी या सलवार-कमीज पहन बहनजी टाइप लग रही हूं। तो मुझे बिजनेस क्लास के बारे में कैसे पता होगा और वह मुझे कैटल क्लास बता रहे थे।" सुधा मूर्ति आगे कहती हैं, "जब उन्हें इस बात का पता चला तो मैं उनके पास गई और मैंने उनसे पूछा- कैटल क्लास क्या होता है?"

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    "आपकी संपत्ति से कभी भी आपके क्लास का पता नहीं चलता"

    सुधा मूर्ति आगे कहती हैं, "आपकी संपत्ति से कभी भी आपके क्लास का पता नहीं चलता।" इसके बाद उन्होंने मंजुल भार्गव का नाम लिया, जिन्होंने भारत को काफी लोकप्रियता दिलाई है। सुधा मूर्ति कपिल शर्मा से कहती है, 'हंसी-मजाक में आप क्लास हो।" सुधा मूर्ति आगे कहती हैं, "क्लास का मतलब आपने आपका काम के प्रति समर्पित कर देना है और आप अपना 100% देते हो, वह लोग क्लास पीपल होते हैं। क्लास संपत्ति पर आधारित नहीं होती। इकोनामी क्लास का मतलब यह नहीं कि लोगों के पास कोई क्लास नहीं है।"

    कपिल शर्मा ने सुधा मूर्ति के वक्तव्य की सराहना की

    अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा ने उनके वक्तव्य की सराहना की। प्रोमो जारी करते हुए सोनी टीवी ने लिखा है, "इस वीकेंड रात 9:30 बजे सोनी टीवी पर द कपिल शर्मा शो में हंसी-मजाक के साथ सुधा मूर्ति जी करने वाली है कई प्रेरणा जनक बातें।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)