Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kapil Sharma के कारण नही, मेरे टैलेंट के वजह से चल रहा है मेरा घर: Krushna Abhishek

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Sat, 17 Aug 2019 01:05 PM (IST)

    कपिल शर्मा शो के आगामी एपिसोड में फिर एक बार कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक के बीच करारी नोंकझोक होने वाली है इस एपिसोड को इस हफ्ते के अंत में प्रसारित किया जाएगा।

    Kapil Sharma के कारण नही, मेरे टैलेंट के वजह से चल रहा है मेरा घर: Krushna Abhishek

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले शो 'द कपिल शर्मा शो' के आगामी एपिसोड में एक नई तरह की जुगलबंदी देखने को मिलने वाली है। इसी दौरान कृष्णा अभिषेक शो के होस्ट कपिल को करारा जवाब देने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि कॉमेडी से भरे इस शो के आगामी एपिसोड का प्रोमो हाल ही में सोनी टीवी द्वारा शेयर किया गया है। इस शो में ट्विस्ट तब आया जब कपिल शर्मा हॉलीवुड की फैमस एनीमेटेड फिल्म 'द एंग्री बर्ड' के किरदार में नज़र आए।

    शो में एंट्री लेते ही सबसे पहले 'रेड' का कैरेक्टर अपना कर आए कपिल ने अर्चना पूरन सिंह को हैलो कहा जिसके जवाब के बाद अर्चना ने पूछा कि कैसे हो लाल। तो कपिल कहते हैं कि लाल नही रेड।

    इसके तुरंत बाद कृष्णा उर्फ सपना की एंट्री होती है। दरअसल हुआ कुछ यूं कि एंग्री बर्ड बनकर आए कपिल शर्मा को सपना बनकर आए कृष्णा पहली नज़र में पहचान नही सके। सपना रेड को देखकर कहती है कि लगता है अंग्रेजी ना आने के कारण कपिल शो छोड़ कर भाग गए हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    The mother of all villains is here and she is ready to unleash her wrath, as @archanapuransingh voices Zeta in our Film @AngrybirdsmovieIN Watch her devise her master plan in #AngryBirdsMovie2 against me as Red . Watch it in cinemas in Hindi on August 23.

    A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

    आगे कृष्णा कहते हैं कि क्योंकि मुझसे हालीवुड का कोई मिलने आया है ये देखकर कपिल को बहुत जलन होती। इसके जवाब में रेड की ड्रेस में छिपे हुए कपिल कहते हैं कि रहने दे सपना जिस बंदे की वजह से तेरा घर चल रहा है वो तेरे से क्यों जलेगा। इसपर मस्ती भरे अंदाज पर सपना बने कृष्णा जवाब देते हैं 'मेरा उसकी वजह से घर नही चल रहा है, मेरा घर मेरे टैलेंट से चल रहा है'। इस जवाब से कृष्णा को दर्शकों की खूब वाहवाही मिलती है।

    यह भी पढे़ें: Beyhadh2: Jennifer Winget के फैंस के लिए बुरी खबर, Naagin 3 की ये एक्ट्रेस करेंगी उन्हे रिप्लेस

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Hey guys, meet Red.. he's got something to tell you, stay tuned for more 😎🤙

    A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

    आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने हॉलीवुड की एनीमेटेड फिल्म 'द एंग्री बर्ड' के मुख्य किरदार 'रेड' की हिंदी डबिंग में अपनी आवाज़ दी है। इसके साथ अर्चना पूरन सिंह और कीकू शारदा भी इस फिल्म के किरदारों की डबिंग कर चुके हैं ये फिल्म 23 अगस्त को इंडिया में रिलीज़ की जाएगी।