Beyhadh2: Jennifer Winget के फैंस के लिए बुरी खबर, Naagin 3 की ये एक्ट्रेस करेंगी उन्हे रिप्लेस
Beyhadh2 जैनिफर विंगेट और कुशल टंडन स्टारर टीवी सीरियल बेहद के दूसरे सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। लेकिन माया का किरदार निभाने वाली जैनिफर इस शो की हिस्सा नही होंगी।
नई दिल्ली, जेएनएन। Beyhadh2: सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो 'बेहद' ने दर्शकों का खूब दिल जीता था। शो के मुख्य किरदार माया ने हर घर में अपनी छाप छोड़ दी थी। बताया जा रहा है कि 'बेहद' का दूसरे सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं लेकिन इस बार माया का दमदार किरदार निभाने वाली जेनिफर इस शो का हिस्सा नही होंगी। उनके किरदार को निभाने के लिए 'नागिन 3' की एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है।
अपने माया के दमदार किरदार और दिल छू जाने वाले डायलॉग डिलीवर साथ जेनिफर ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग का परिचय दिया था, लेकिन बताया जा रहा है कि 'नागिन 3' में नजर आ चुकीं सुरभि ज्योति अब बेहद 2 में नजर आएंगी।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: टेलीविज़न की 5 सबसे स्टाइलिश बहुओं को देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, देखें तस्वीरें
सुरभि ज्योति ने सीरियल 'कुबूल है' से फेम हासिल किया था। जिसके बाद वे कलर्स के शो 'नागिन3' में नज़र आने लगीं। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार सुरभि की पॉपुलेरिटी और एक्टिंह स्किल्स को देखते हुए उन्हे जेनिफर की जगह रखा गया है। एक रिपोर्ट में तो ये तक बताया गया है कि जैनिफर और शो के प्रोड्यूसर्स के बीच फीस को लेकर कुछ अनबन हो गई थी जिसके कारण जैनिफर ने शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया।
View this post on Instagram
Well aren’t I a ray of pitch black?! Welcome to the Darkside.
बेहद के पहले सीजन में मेल लीड रोल निभाने वाले कुशल टंडन भी इस शो का हिस्सा नही होंगे। बताया गया है कि 'नामांकरण' सीरियल के मुख्य किरदार विराफ पटेल अब बेहद 2 में कुशल की जगह लेंगे।
View this post on Instagram
फिलहाल जैनिफर ALT बालाजी की वेब सीरीज़ 'कोड एम' से अपना डिजीटल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस सीरीज में जैनिफर मैजर मोनिका मेहरा के किरदार में नज़र आने वाली हैं। जैनिफर के फर्स्ट लुक को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।