The Kapil Sharma Show: आदित्य नारायण की पत्नी श्वेता ने की कपिल शर्मा के साथ मस्ती, देखें मजेदार वीडियो
The Kapil Sharma Show द कपिल शर्मा शो में इस बार उदित नारायण अपनी पत्नी बेटे और बहु के साथ नजर आनेवाले है। वहीं इस अवसर पर वह अपनी पत्नी के साथ एक गाने पर डांस भी करते नजर आएंगे।

नई दिल्ली, जेएनएन। The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो जारी कर दिया गया है। इसमें कपिल शर्मा के साथ आदित्य नारायण की पत्नी श्वेता को जमकर मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। खास बात यह है कि श्वेता इस अवसर पर कपिल शर्मा का जमकर मजाक उड़ा रही है। इसके चलते सभी के चेहरे पर हंसी देखने लायक है। खास बात यह है कि शो में आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता नजर आएंगे।
कपिल शर्मा शो टेलीविजन जगत का काफी लोकप्रिय शो माना जाता है
कपिल शर्मा शो टेलीविजन जगत का काफी लोकप्रिय शो माना जाता है। इसमें काफी मजेदार कांसेप्ट और कॉमेडी के एक्ट देखने को मिलते है। शो की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बॉलीवुड के कई कलाकार इस शो में अपनी फिल्म या अपने प्रोजेक्ट का प्रमोशन करने आते हैं। वहीं दर्शकों को भी शो के माध्यम से अपने कलाकारों से रूबरू होने का मौका मिलता है। कलाकारों से खट्टे-मीठे प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें उनके दिलचस्प जवाबों के माध्यम से कई बार नई चीजें सुनने और जानने का अवसर भी दर्शकों को प्राप्त होता है।
Iss weekend raat 9:30 baje, #SonyEntertainmentTelevision par #TheKapilSharmaShow mein Udit Narayan ke duplicate machhaane wale hai double dhamaal!😂💥@KapilSharmaK9 #TKSS pic.twitter.com/ZSF4VTWRfH
— sonytv (@SonyTV) November 23, 2022
यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor का खुलासा- करण जौहर के कारण होती हूं नफरत का शिकार
द कपिल शर्मा शो में गायक उदित नारायण अपने परिवार के साथ नजर आएंगे
आगामी एपिसोड में सदाबहार गायक उदित नारायण अपने परिवार के साथ नजर आएंगे। इस अवसर पर उनकी बहू श्वेता अग्रवाल भी नजर आ रही है जो कि कपिल शर्मा के साथ मस्ती करते नजर आ रही हैं। कपिल शर्मा श्वेता से पूछते हैं कि कौन ज्यादा मस्ती करते हैं तृषा या आदित्य। इस पर श्वेता प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं दो बच्चे हैं पहला आदित्य, बेटी दूसरी है।' इस पर सभी लोग हंसने लगते हैं।
यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal पत्नी कटरीना कैफ को करना चाहते हैं कोरियोग्राफ, बताया टैलेंटेड लड़की
उदित नारायण पत्नी के साथ तू चीज बड़ी है मस्त मस्त गाने पर डांस करते हुए भी आएंगे नजर
उदित नारायण को अपनी पत्नी के साथ तू चीज बड़ी है मस्त मस्त गाने पर डांस करते हुए भी देखा जा सकता है। यह शो वीकेंड पर रात 9:30 बजे सोनी टीवी पर आएगा। सभी इसे लेकर काफी उत्साहित है। द कपिल शर्मा शो की टीआरपी भी काफी अधिक है। इस शो में कई कलाकार अलग-अलग सेगमेंट में अपना परफॉरमेंस देते है और दर्शकों का मनोरंजन करने का प्रयास करते है। कपिल शर्मा की होस्टिंग फैंस को काफी पसंद आती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।