Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naagin 6: आ गई रहस्यमयी शक्तियों वाली नागिन, बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट की हुई एकता कपूर के शो में एंट्री?

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Tue, 07 Feb 2023 10:37 AM (IST)

    Naagin 6 कुछ दिनों पहले एकता कपूर ने घोषणा की थी कि उके अगले प्रोजेक्ट के लिए वह बिग बॉस 16 में किसी कंटेस्टेंट को कास्ट करेंगी। इसके लिए उन्होंने शो में ही घरवालों का लाइव ऑडिशन लिया। उन्होंने फिल्म और नागिन सीरीज के लिए कंटेस्टेंटस का ऑडिशन किया था।

    Hero Image
    Tejaswi Prakash Starrer Show Naagin 6 to Witness New Entry

    नई दिल्ली, जेएनएन: Naagin 6- एकता कपूर का सुपर नैचुरल शो 'नागिन 6' दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया शो है। इस सीरियल में तेजस्वी प्रकाश के डबल रोल और एक्टिंग ने लोगों का खूब एंटरटेनमेंट किया है। इस मनोरंजन को बनाए रखने के लिए शो में कई ट्विस्ट दिखाए गए। शो में समय-समय पर कई और एक्टर्स की एंट्री दिखाई गई, जिससे कि कहानी को नया मोड़ दिया जा सके। इस बीच शो में एक और सदस्य के शामिल होने की खबर सामने आ रही है, जिसका नाम सुन फैंस खुशी से झूम उठ सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफएयर होगा 'नागिन 6'?

    'नागिन 6' को लेकर पिछले कई समय से चर्चा है कि यह शो ऑफएयर होने वाला है। हालांकि, इस पर कोई आधिकारिक बयान मेकर्स की तरफ से जारी नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शो को अप्रैल तक का एक्सटेंशन मिल गया है। उधर, टीआरपी की रेस में इस सीरियल को ऊपर लाने के लिए मेकर्स ने नई एंट्री प्लान की है, जिसकी शूटिंग पिछले दिनों हुई थी। अब प्रोमो भी सामने आ गया है।

    शो में आएगी रहस्यमयी शक्तियों वाली नागिन

    मेकर्स ने 'नागिन 6' का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अदा खान, तेजस्वी प्रकाश, अनीता हसनंदानी और महक चहल के अलावा रहस्यमयी शक्तियों वाली नागिन को दिखाया गया है। लेकिन इस नागिन का चेहरा नहीं दिखाया गया है, जिससे कि सस्पेंस बना रहे।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    उधर, फैंस का मानना है कि यह न्यू एंट्री सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) या टीना दत्ता (Tina Datta) हैं। कुछ फैंस का यह भी कहना है कि मौनी रॉय शो में नई नागिन हैं।

    एकता कपूर ने की थी घोषणा

    बता दें कि कुछ दिनों पहले एकता कपूर ने तेजस्वी प्रकाश को 'नागिन 6' को हिट बनाने के लिए धन्यवाद किया था। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया था कि पिछले सीजन की तरह इस बार भी वह बिग बॉस से अगले प्रोजेक्ट के लिए अपना एक्टर चुनेंगी। ऐसे में निमृत (Nimrit Kaur Ahluwalia) को जहां एलएसडी फिल्म ऑफर की गई, वहीं सुम्बुल को नागिन सीरीज में रोल ऑफर किए जाने की भी चर्चा थी।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बेघर हुईं निमृत ने टॉप 2 फाइनलिस्ट का लिया नाम, प्रियंका के लिए कहा- वह अच्छी लड़की है लेकिन...

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: कंटेस्टेंट्स के एंटरटेनमेंट के लिए कृष्णा अभिषेक ने ली एंट्री, अर्चना को देखते ही बौखलाए एक्टर