Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah: रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश और इंजीनियर हैं भिड़े अंकल, दुबई में करते थे जॉब

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Tue, 23 Jun 2020 08:10 AM (IST)

    Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भिड़े अंकल का किरदार निभाने वाले एक्टर असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश हैं।

    Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah: रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश और इंजीनियर हैं भिड़े अंकल, दुबई में करते थे जॉब

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी इंडस्ट्री के सबसे पुराने कार्यक्रमों में से एक है। टीवी सीरियल के टप्पू सेना से लेकर मेहता साहब तक का किरदार लोगों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। वहीं, शो में हमेशा सीरियस दिखने वाले भिड़े अंकल भले ही चुप रहते हैं, लेकिन उनकी वजह से भी शो में हमेशा कॉमेडी होती रहती है। शो में एक शिक्षक और गोकुल धाम सोसाएटी के सचिव का किरदार निभाने वाले भिड़े अंकल की असल लाइफ काफी अलग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिड़े का असली नाम 'मंदार चांडवकर है और वो एक एक्टर के साथ ही मैकेनिकल इंजीनियर भी है। खास बात ये है कि मैकनिकल इंजीनियर बनने के बाद उन्होंने नौकरी भी की थी। लेकिन, उनकी रूचि एक्टिंग की ओर थी और उन्होंने दुबई में लगी अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़कर एक्टिंग की ओर रुख किया। हाल ही में ईटाइम्स से बातचीत में एक्टर ने बताया, 'मैंने 2008 तक स्ट्रगल किया। मैं पेशे से एक मैकेनिकल इंजीनियर हूं और दुबई में काम कर रहा था।'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Eid Mubarak 💫 #mandarchandwadkar #tmkoc #like4like #cool #look #bhide #taarakmehtakaooltahchashmah #eidmubarak

    A post shared by Mandar Chandwadkar (@mandarchandwadkar) on

    आगे उन्होंने बताया, 'मैंने अपनी नौकरी छोड़ दी और 2000 में भारत लौट आया, क्योंकि मैं एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहता था। बचपन से ही एक्टिंग मेरा पैशन रहा है। मैंने कई रंगमंच नाटक किए हैं, लेकिन मुझे ऐसा ब्रेक नहीं मिला, जिसकी मुझे जरूरत थी। इंडस्ट्री में बहुत काम है, लेकिन मैं एक ब्रेक का इंतजार कर रहा था और इस शो के माध्यम से मुझे वह साल 2008 में मिला।' साथ ही शो में कुर्ता पजायमा में दिखने वाले स्टार असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Good Night 😃 #mandarchandwadkar #tmkoc #cool #actor #taarakmehtakaooltahchashmah #like4like #cool #cute #look #bhide

    A post shared by Mandar Chandwadkar (@mandarchandwadkar) on

    एक्टर ने आगे बताया, 'आमतौर पर लोग बड़े और लोकप्रिय अभिनेताओं के साथ काम करने का सपना देखते हैं, लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा की वजह से सितारे हमारे शो में आते हैं। सबसे यादगार था जब अमिताभ बच्चन ने हमारे सेट का दौरा किया। उन्होंने हमारे साथ बात की और यादें साझा कीं। यह एक सपने जैसा था कि वह हमारे सामने खड़े थे और हम उन्हें गले लगा रहे थे और उसके साथ स्क्रीन स्पेस साझा कर रहे थे। उसके साथ काम करना हर किसी का सपना होता है और हम इतने खुशकिस्मत हैं कि वह हमारे शो में आए। सिर्फ अमिताभ बच्चन सर नहीं, सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार भी सेट पर आ चुके हैं।' 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    🙂 #mandarchandwadkar #tmkoc #cool #actor #bhide #like4like #cool #cute #look #taarakmehtakaooltahchashmah #sonalikajoshi

    A post shared by Mandar Chandwadkar (@mandarchandwadkar) on

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Blue 😍❤ #mandarchandwadkar #tmkoc #cool #actor #bhide #look #likeforlikes #taarakmehtakaooltahchashmah

    A post shared by Mandar Chandwadkar (@mandarchandwadkar) on

    comedy show banner
    comedy show banner