Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tarak Mehta Ka ooltah Chashmah: दया और सोनू के बाद क्या शो को तीसरा झटका भी लग गया

    हाल के दिनों में तीसरा वाक्या है। अभी पिछले दिनों ख़बर आई थी कि अपनी पढ़ाई के चलते सोनू भिड़े का किरदार निभा रही निधि भानुशाली ने भी शो को अलविदा कह दिया है।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sun, 14 Apr 2019 09:39 AM (IST)
    Tarak Mehta Ka ooltah Chashmah: दया और सोनू के बाद क्या शो को तीसरा झटका भी लग गया

    मुंबई। छोटे पर्दे के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लोग चाव से देखते हैं क्योंकि बीते 11 साल से इस शो का हर किरदार दर्शकों को अपने बीच का ही लगा है लेकिन हाल के दिनों में इस शो को लेकर कई ऐसी ख़बरें आई हैं जिससे तारक मेहता के चाहने वालों का दिल टूट गया है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    और अब एक नई ख़बर है। जानकारी के मुताबिक इस शो से अब मयूर वकानी ने भी जाने का मन बना लिया है। मयूर यानि सुन्दर लाल। ये दया बेन के भाई हैं और अक्सर अपने जीजाजी जेठालाल को परेशान करते नज़र आते हैं। दरअसल मयूर वकानी और दिशा वकानी असल ज़िंदगी में भी भी बहन-भाई हैं। बताया जा रहा है कि मयूर अब शो में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। हालांकि उन्होंने शो छोड़ने के बारे में कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। हां, पिछले दिनों एक बातचीत में ये जरुर कहा था कि शो में उनका दिखाना इसलिए कम हो गया है क्योंकि उनका सिक्वेंस अक्सर दया बेन के साथ होता था l 

    सूत्रों के मुताबिक दिशा और शो के निर्माता के बीच इन दिनों चल रहे विवाद के चलते उन्होंने ऐसा कदम उठाने का फैसला किया है। मयूर अहमदबाद में रहते हैं और दो तीन महीनों में किरदार की जरुरत के हिसाब से शूट करने आते हैं। दया बेन के सीक्वेंस नहीं होने के वजह से फ़िलहाल वो नहीं दिख रहे।

    हाल के दिनों में तीसरा वाक्या है। अभी पिछले दिनों ख़बर आई थी कि अपनी पढ़ाई के चलते सोनू भिड़े का किरदार निभा रही निधि भानुशाली ने भी शो को अलविदा कह दिया है। दया बेन यानि दिशा वकानी पिछले साल सितंबर से छुट्टी पर चल रही हैंl दिशा वकानी को इस शो में बने रहने के लिए सिर्फ 30 दिन के भीतर फैसला कर लेने का अल्टीमेटम दिया गया है l

    जानकारी के मुतबिक काफ़ी समय से उनकी राह देखी जा रही थी लेकिन अब निर्माता ने इस मामले में आख़िरी फैसला लेना तय किया है। इस शो के निर्माता असित कुमार मोदी हैं जिनके मुताबिक जनवरी में दिशा का करार ख़त्म नहीं हुआ था वो अब तक बना हुआ है l दरअसल दिशा वकानी ने शो से जाने के बाद पिछले छह महीनों में कोई नया कांटैक्ट नहीं किया है और इसी कारण इस तरह की खबरें आई हैं कि वो इस शो से बाहर हो चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें: ...तो क्या अब दया बेन कभी नहीं दिखाई देंगी अपने शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में, पढ़िये