TMKOC: सोनू ने जेठालाल और बबीता के तारक मेहता छोड़ने की खबर पर किया रिएक्ट, बोली- ऐसी कौन सी चीज...
साल 2008 में शुरू हुए कॉमेडी सटायर शो को सब टीवी पर ऑनएयर हुए तकरीबन 17 साल हो चुके है। कई स्टार्स के बाद हाल ही में खबर थी कि दिलीप जोशी और बबिता जी उर्फ मुनमुन दत्ता ने भी ये शो छोड़ दिया था। इस खबर पर हाल ही में सोनू का किरदार निभा चुकीं निधि भानुशाली ने रिएक्ट किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सब टीवी का कॉमेडी सटायर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक समय पर दर्शकों का पसंदीदा हुआ करता था। इस शो में चंपक चाचा से लेकर जेठालाल, पत्रकार पोपटलाल, दयाबेन और गोकुलधाम सोसाइटी के सारे मेंबर्स ऑडियंस को अपने से लगते थे। अभी भी ये शो टेलीविजन पर आ रहा है, लेकिन इसके किरदार कम होते जा रहे हैं।
पिछले कुछ सालों में दिशा वकानी से लेकर जेनिफर मिस्त्री बन्सीवाल और भव्य गांधी, शैलेश लोढ़ा सहित कई मेन कैरेक्टर 'तारक मेहता' को अलविदा कह चुके हैं। कुछ दिनों से ये खबर सामने आ रही है कि 16 साल के बाद अब इस शो के दो और फेवरेट कैरेक्टर जेठालाल और बबीता जी ने भी ये शो छोड़ दिया है। एक्टर्स के इस तरह से लगातार शो छोड़ने के फैसले पर अब हाल ही में निधि भानुशाली ने रिएक्ट किया है।
जेठालाल और बबीता के शो छोड़ने पर क्या बोली निधि?
निधि भानुशाली ने दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने पर क्या बोला है, ये बताने से पहले आपको उनका कैरेक्टर बता देते हैं। निधि भानुशाली 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सबसे पहली सोनू बनी थीं, जो सोसाइटी के सेकेटरी भिड़े की बेटी थीं। 2019 में उन्होंने शो छोड़ दिया था और अपनी आगे की पढ़ाई की थी। हालांकि, अब वह फिर से एक्टिंग में वापिस आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: TMKOC छोड़ने की खबरों पर 'बबीता जी' ने पहली बार दिया रिएक्शन, वीडियो शेयर कर साफ-साफ बता दिया सच
निधि भानुशाली उर्फ सोनू ने जेठालाल और बबीता जी के शो छोड़ने पर एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत करते हुए कहा,
"आप कितने ही टाइम एक चीज को रोज कर सकते हो। हर किसी की जिंदगी है और उनके पास ये राइट्स हैं कि उन्हें क्या करना है आगे वो ये सोच सके"।
Photo Credit- Instagram
मुझे नहीं लगता किसी को भी सफाई देने की जरुरत है
पिछले कुछ समय में जिन भी एक्टर्स ने शो छोड़ा है उनके प्रोडक्शन से मतभेद रहे हैं, ऐसे में सफाई देनी चाहिए या नहीं, इस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व सोनू ने कहा, "मुझे पता है ये एक बड़ा शो है, जिसने कई एक्टर्स को पहचान दी है, लेकिन अंतत ये एक काम है। मुझे नहीं लगता कि अपने शो छोड़ने के निर्णय पर किसी को भी सफाई देने की कोई जरुरत है"।
निधि ने आगे कहा, "ऐसी कौन सी चीज है, जो सिर्फ अच्छी होती है? हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। हर कोई जीवन में अपना बेस्ट करने की कोशिश कर रहा है। मुझे नहीं पता इस पर मैं क्या कहूं, लेकिन मैंने वही चूज किया, जो मुझे करना था और मुझे जो उस समय सही लगा"। आपको बता दें कि हाल ही में बबीता जी ने शो छोड़ने की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिससे ये क्लियर हो गया था कि वह अभी भी कॉमेडी शो का हिस्सा हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।